खेल डेस्क, नई दिल्ली। ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में 7 मैच जीतकर अजेय है। हिटमैन रोहित शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरते थे। जबकि किंग कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इस वर्ल्ड कप में रोहित-विराट की जोड़ी से विपक्षी टीम खोफ खा रही है। इनमें से कोई एक भी आउट होता है, तो दूसरा रन ठोक देता है।
यह आंकड़े इस विश्व कप में खेले गए 7 मैच बयां करते हैं। टूर्नामेंट में अब तक हर मैच में रोहित शर्मा या विराट कोहली ने 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं, टीम की झोली में जीत डाली है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा शून्य पर चलते बने थे। तब विराट ने मोर्चा संभाला और 116 गेंदों का सामना कर 85 रनों की पारी खेली। दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ था। जिसमें कप्तान शर्मा ने 131 रन बनाए और कोहली 55 रन पर नाबाद रहे थे।
भारत ने विश्व कप में तीसरा मुकाबला पाकिस्तन के खिलाफ खेला था। जिसमें विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हुए थे। तब रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला और 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। वहीं, भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ हुआ। जिसमें शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए। तब विराट कोहली ने 103 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
ऐसा ही कुछ 5वें मुकाबले में हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए। तब विराट कोहली ने 95 रनों की पारी खेलकर कीवी का हार का स्वाद चखा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ विराट 0 पर आउट हो गए थे। तब रोहित ने 87 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला था। श्रीलंका के खिलाफ सातवें मैच में रोहित शर्मा 4 रन पर बोल्ड हो गए थे। तब विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेलकर टीम को 357 के स्कोर तक पहुंचाया।