एजेंसी, नई दिल्ली (IPL 2025 Final)। क्रिकेट फैंस के लिए आज इतंजार की घड़ी खत्म हो जाएगी क्योंकि आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि IPL 2025 का विजेता कौन है। लेकिन उससे पहले एक निराश करने वाली खबर भी सामने आ रही है कि IPL 2025 के फाइनल मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अब प्रश्न आता है कि अगर मैच बारिश में धुल गया तो क्या होगा? कौनसी टीम विजेता होगी. ये सवाल हर क्रिकेट फैंस जानना चाह रहा है।
IPL 2025 के फाइनल में बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 3 जून को मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे यानि 4 जून को खेला जाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने अतिरिक्त 120 मिनट का समय रखा है, ताकि नतीजा एक दिन में आ जाए, फिर भी रिजल्ट नहीं निकलता है तो रिजर्व डे का प्रयोग होगा। नियम के अनुसार रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है।
इसके अलावा अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का निर्णय किया जाएघा। आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स अंकतालिका में टॉप पर काबिज है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरा स्थान हासिल किया था। यानी मुकबला धुलने पर पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने...जानें क्या है वो उपलब्धि?
आईपीएल के लिए बनाए गए खेल नियमों के मुताबिक फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है. या कोई रिजल्ट नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में आज बारिश होने के 61 प्रतिशत चांसेस हैं। शाम 5-6 बजे के करीब झमाझम बारिश की संभावना है, मगर इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि अहमदाबाद के मौसम पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया जा सकता। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए क्वालीफायर-2 में भी दूसरे हाफ में बारिश की संभावनाएं थी, मगर बारिश ने पहले ही हाफ में दस्तक दे दी जिस वजह से मैच 2 घंटे देरी से शुरू हुआ था।