Knight Riders vs Royals: आईपीएल 2023 का 56वां मैच आज (गुरुवार) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ेंही। अंक तालिका में राजस्थान पांचवें और केकेआर छठे नंबर पर है। दोनों टीमों ने 11-11 मैचों में 5 जीत दर्ज की है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
केकेआर और राजस्थान ने अब तक कुल 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें 14 बार कोलकाता और 12 बार राजस्थान ने जीत दर्ज की है। वहीं, ईडन गार्डन्स पर दोनों टीमों ने 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें केकेआर को 6 और राजस्थान को 2 में जीत मिली है।
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसके बाद जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है। पिच स्पिनरों के लिए उपयोगी हो जाती है। अब तक यहां कुल 84 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 बार जीत दर्ज की है।
कप्तान- संजू सैमसन
उपकप्तान- जेसन रॉय
विकेटकीपर- जोस बटलर
बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, मुरुगुन अश्विन