खेल डेस्क, नई दिल्ली। LSG vs KKR IPL 2024 Dream11: आईपीएल में रविवार को लखनऊ सुपर जांयट्स कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 मैचों में सात जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अब अपने अगले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ जीत तय कर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, LSG 10 मैचों में छह जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। वह केकेआर को हराकर प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेग। इस सीजन के पिछले मैच में केकेआर ने एलएसजी को 8 विकेट से हराया था। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा।
कोलकाता आईपीएल 2024 में शानदार खेल रही है। शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर मुंबई इंडियंस को उनके घर में 24 रन से पटखनी दी। इसके साथ ही मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सुनील नारायण गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में चमक रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 380 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर के अलावा वेंकटेश अय्यर कठिन परिस्थिति में पारी को संभाल सकते हैं। 10 मुकाबलों में 397 रन बना चुके फिल साल्ट से टीम को धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बेहतर फार्म में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह केकेआर के सामने 16 मैचों की 14 पारियों में 138.20 की स्ट्राइक रेट से 490 रन बना चुके हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 74 रन है। वह दो बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं। टीम को मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी।
कोलकाता की तुलना में लखनऊ का पलड़ा मजबूत है। दोनों टीमों का चार बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें एलएसजी ने 3 मुकाबले जीते हैं। घरेलू मैदान में टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। मौजूदा सीजन में इकाना ने 6 मैच खेले हैं। जिसमें 4 में जीत दर्ज की है। लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था।
मयंक यादव की चोट ने लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किल बढ़ा दी है। ऐसे में टीम शमार जोसेफ को मौका दे सकती है। वह एश्टन टर्नर की जगह ले सकते हैं।
विकेटकीपर- केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक (कप्तान)
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान)
गेंदबाज- मोहसिन खान, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क