खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL Match PBKS vs CSK: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (5 मई) को पंजाब किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने तो चेन्नई सुपर किंग्स हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब और चेन्नई के बीच इस सीजन का धर्मशाला में पहला मुकाबला होगा। एमएस धोनी को धर्मशाला स्टेडियम में खेलता देखने के लिए क्रिकेट फैंस एक्साइटेड होंगे।
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। पंजाब किंग्स दस मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। वहीं, पिछली साल की चैंपिंयन चेन्नई 10 मुकाबलों में पांच जीत के साथ 5वें पायदान पर है। दो मैच जीतकर PBKS के हौंसले बुलंद हैं और रुतुराज गायकवाड़ की टीम से टक्कर देने को तैयार है।
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29 IPL मैच खेले गए हैं। जिसमें सीएसके ने 15 और पीबीकेएस ने 14 जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले पंजाब ने जीते हैं। चेन्नई के खिलाफ पीबीकेएस का उच्चतम स्कोर 231 है। पंजाब के खिलाफ सीएसके का हाईस्कोर 240 है।
जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर। इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह।
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे। इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना।
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, आशुतोष शर्मा (उपकप्तान), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सैम कुरेन, शशांक सिंह, शार्दुल ठाकुर, कैगिसो रबाडा।