100 रुपये महीने खर्च कर साल भर एक्टिव रखें नंबर, BSNL के इस प्लान में रिचार्ज की टेंशन से छुट्टी
अगर आपको में अपने मोबाइल नंबर के लिए हर महीने या ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं पसंद है और आप सस्ता व किफायती प्लान खोज रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का एक एनुअल रिचार्ज प्लान लोगों के लिए पॉकेट फ्रेंडली साबित हो रहा है। आइए जानते है खासियत...
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 03:25:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 03:25:06 PM (IST)
BSNL के इस प्लान में रिचार्ज की टेंशन से छुट्टीBSNL Cheapest Annual Recharge Plan: क्या आप भी मोबाईल का रिचार्ज बार-बार कराकर थक चुके है। तो सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लांस को लेकर मशहूर सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल आपके लिए एक बेहतर मौका लेकर आई है। बीएसएनएल का यह एनुअल रिचार्ज प्लान लोगों के लिए पॉकेट फ्रेंडली साबित हो रहा है। यह प्लान सस्ते दरों में सालभर की वैलिडिटी दे रही है। आइए जानते है, क्या है वह प्लान जो मात्र 100 रुपए महीने के रिचार्ज में आपको सालभर भर बात करने दे रहा है।
कॉलिंग से लेकर डेटा तक का फायदा
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग से लेकर डेटा का फायदा केवल महीने के 100 रुपये के खर्च में मिल रहा है। BSNL अपने यूजर्स को मात्र 1198 रुपए के प्लान में सालभर की वैलिडिटी दे रहा है। इसका मतलब हम समझ सकते है कि अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए सिर्फ 1200 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा नहीं मिल रहा है।
क्या है BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान?
- यह सलाना प्लान यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी देता है।
- इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 300 मिनट कॉलिंग और 3GB डेटा ही मिलेगा।
- साथ ही हर महीने 30 मेजेस करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
किन लोगों के लिए बेस्ट है ये प्लान?
- जो भी लोग बस अपना नंबर एक्टिव रखना है।
- हर महीने की रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
- जिन्हें ज्यादा कॉल या डेटा यूज नहीं करना होता।
- ऐसे यूजर जिनके पास दो सिमकार्ड हैं।
- साल भर अपने नंबर को एक्टिव रखने वालों के लिए।
इसे भी पढ़ें... मेटा WhatsApp में करने जा रहा है 3 अहम बदलाव, अब दिखेंगे ऐड, मिलेगा चैनल का सब्सक्रिप्शन