टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp मैसेजिंग ऐप सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दैनिक दिनचर्या का जरूरी बन चुका है। लोगों से जुड़ने में हेल्प करने के साथ ही वॉट्सऐप डेली रूटीन के कई सारे कामों में हमारी मदद करता है। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए-नए बदलाव करता रहता है। अब कंपनी की तरफ से कुछ ऐसे फीचर्स पेश किए गए हैं जो यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देंगे।
कंपनी ने सोमवार को WhatsApp ब्लॉग के जरिए इन नए बदलावों की घोषणा की है, जिसमें अपडेट टैब में होने वाले तीन बड़े बदलाव के बारे में बताया गया है, जिसमें पहला चैनल सब्सक्रिप्शन, दूसरा प्रमोटेड चैनल और तीसरा स्टेटस में विज्ञापन है। WhatsApp ने यह भी बताया कि मैसेजिंग ऐप के अब 1.5 बिलियन डेली यूजर्स हैं।
बाकी सोशल मीडिया साइट्स की तरह ही अब WhatsApp में भी आपको विज्ञापन देखने को मिलेंगे। जी हां, सही सुना आपने WhatsApp पर स्टेटस देखते टाइम भी Ads शो होंगे। हालांकि कंपनी ने यह भी बताया है कि विज्ञापन पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में दिखाई नहीं देंगे। ये विज्ञापन पर्सनलाइज्ड होंगे यानि आपकी पसंद और इंटरेस्ट के अनुसार दिखाई देंगे। इसका मकसद है कि यूजर्स को ऐसे बिजनेस तक पहुंचने में मदद मिले जो उनके लिए उपयोगी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- फोन में चला जाए बारिश का पानी तो करें ये काम, कुछ जरूरी टिप्स जो बचा सकते हैं आपका स्मार्टफोन
WhatsApp अब यूजर अपने पसंदीदा चैनल से जुड़ने और एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए मंथली फीस देकर उसे सब्सक्राइब कर सकेंगे। उदाहरण के लिए अगर आप कोई फूड चैनल फॉलो करते हैं तो उसका कुछ कंटेंट सबके लिए फ्री होगा, लेकिन कुछ कंटेंट सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास सब्सक्रिप्शन है।
मेटा का कहना है कि अभी कुछ चैनल तक लोगों की पहुंच नहीं हो पाती। आने वाले दिनों में एडमिन्स अपने चैनल को वॉट्सऐप पर प्रमोट कर पाएंगे। यानी वह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। जैसे कि यूट्यूब चैनल की रीच को बढ़ाया जाता है अब उसी तरह वॉट्सऐप पर भी ऐसा ही किया जा सकेगा।