
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग गैलेक्सी एम55 एस स्मार्टफोन 23 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने डिवाइस के लॉन्च डेट के साथ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड+डिस्प्ले और ओआईओस सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट हैंडसेट स्टाइलिश फ्यूजन डिजाइन से लैस होगा।
सैमसंग ने बताया कि Samsung Galaxy M55s 5G भारत में 23 सितंबर को लॉन्च होगा। स्मार्टफोन में हाई-रिजॉल्यूशन फोटो और वीडियो शूट के लिए 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा सिस्टम ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें डुअल रिकॉर्डिंग फीचर भी है।
कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन फ्यूजन डिजाइन को सपोर्ट करता है और स्लीव व हल्का है। इसकी चौड़ाई 7.8 एमएम है। सैमसंग का अपकमिंग फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 6.7 इंच एफएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।
सैमसंग ने बताया कि Galaxy M55s 5G में कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन होगा। इससे अमेजन, सैमसंग डॉट कॉम और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। फिलहाल कंपनी की ओर से कीमत, प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज को लेकर जानकारी बताई नहीं गई है।