टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर (Smartphone Tricks)। स्मार्टफोन हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। कई बार देखने में आता है कि फोन अचानक स्लो चलने लगता है। ऐसे में यूजर्स को कई काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको यहां एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन स्मूथ चलने लगेगा।
यदि आपके फोन की स्टोरेज कम है, तो आपका फोन स्लो चल सकता है। ऐसे में कई एप चलना बंद हो जाते हैं।
कई बार यूजर्स ऐप को अपडेट नहीं करते हैं, पुराने वर्जन के ऐप होने के कारण फोन स्लो चलने लग सकता है।
कई बार बैकग्राउंड में पुराने ऐप एक्टिव हाेने के कारण फोन स्लो चलने की समस्या हो सकती है।
अगर आपके फोन में बड़ी फाइल मौजूद है, तो तुरंत ये फाइल्स डिलीट कर दें। इन फाइल्स में वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट हो सकता है। अगर ये फाइल जरूरी है, तो आप इसे मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप पुराने ऐप को अपडेट करें। इसके लिए आप Google Play Store में जाएं और सभी ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। ऐसे ऐप जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसे अनइंस्टॉल कर दें।
अगर आपने अपने स्मार्टफोन को लंबे समय से अपडेट नहीं किया है, तो इसे तुरंत अपडेट करें। कई सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण भी फोन स्लो चलने लगता है।
अगर तमाम प्रयासों के बाद भी आपका स्मार्टफोन स्लो चल रहा है तो आप फोन को रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में आए यहां सिस्टम ऑप्शन में आपको फोन रीसेट करने का विकल्प मिलेगा।