Android Tricks टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। वर्तमान में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। स्मार्टफोन के बगैर लोगों के कई काम अटक जाते हैं। इन दिनों स्मार्टफोन का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए काफी बढ़ गया है।
यूपीआई आईडी के माध्यम से यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा। मिलती यूपीआई आईडी हमारे बैंक से जुड़ी होती है, यानी एक तरह से स्मार्टफोन में हमारी बैंक डिटेल भी मौजूद रहती है। ऐसे में जरा सी लापरवाही यूजर्स को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
फोन में मौजूद कई ऐप ऐसे भी होते हैं जो हमें डिस्प्ले पर नजर नहीं आते, यानी वे हाइड होते हैं। यहां आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप ऐसे हार्मफुल ऐप का पता लगा सकते हैं और उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर न सिर्फ एप्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है, बल्कि यह इस बात की भी जानकारी दे देता है कि आपका फोन में कौन सा हार्मफुल ऐप मौजूद है। यहां से आप उस ऐप का पता कर मोबाइल से उसे हटा सकते हैं।
यदि आपके फोन में कोई हार्मफुल ऐप मौजूद नहीं है तो आपको नो हार्मफुल एप्स फाउंड लिखा आएगा और यदि आपके फोन में कोई हार्मफुल ऐप पाया जाता है, तो उसकी जानकारी आपको यहां दिख जाएगी।
अब आपको यहां पर ऐप अनइनस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर क्लिक कर उसे अनइनस्टॉल कर सकते हैं।