क्या एयरटेल यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? ऑनलाइन आरोपों पर कंपनी ने चुप्पी तोड़ी
Perplexity.ai ने स्पष्ट किया कि Airtel ग्राहकों को Perplexity Pro का कोई सीमित संस्करण नहीं मिलता। Reddit पर वायरल हुए दावों को खारिज करते हुए कंपनी ने कहा कि Airtel यूज़र्स को वही सभी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जो अन्य पेड सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं, जिसमें एडवांस्ड AI मॉडल, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड शामिल हैं।
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 02:33:10 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 02:33:10 PM (IST)
क्या भारत में Airtel ग्राहकों को कंपनी का “Pro-Lite” वर्जन दे रहा है? (फाइल फोटो)HighLights
- कंपनी ने आरोपों को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया।
- सभी ग्राहकों को समान Perplexity Pro फीचर्स उपलब्ध हैं।
- Airtel 5G प्लान में यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Perplexity.ai ने उन सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि भारत में Airtel ग्राहकों को कंपनी का “Pro-Lite” वर्जन दे रहा है। हाल ही में Reddit पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें एक यूजर ने दावा किया था कि Airtel के साथ मिलने वाला Perplexity Pro असली प्रीमियम वर्जन से कमजोर है। आरोपों में धीमी परफॉर्मेंस, चार्ट्स की कमी, सिटेशन्स का न होना और जवाबों में गहराई की कमी जैसी बातें शामिल थीं।
कंपनी ने वायरल पोस्ट को बताया झूठा
- Financial Express से बातचीत में Perplexity.ai के Jesse Dwyer ने इन दावों को “पूरी तरह गलत” बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है कि Airtel ग्राहकों को हमारे Pro सब्सक्राइबर्स से अलग वर्जन मिलता है। भारत हमारे लिए बेहद अहम है। हम भारतीय पाठकों के बीच इस गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं।
Dwyer ने यह भी जोड़ा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर Perplexity को लेकर गलत जानकारी फैलना नया नहीं है, जिसे कई बार लोग सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सभी प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध
कंपनी के अनुसार हमारे प्रीमियम फीचर्स में एडवांस्ड AI मॉडल एक्सेस, फाइल अपलोड, इमेज जेनरेशन और अन्य प्रीमियम टूल्स शामिल हैं। Airtel ग्राहकों को भी वो ही फीचर्स मिलते हैं, जो पेड Pro सब्सक्राइबर्स को मिलते हैं। Airtel फिलहाल अपने 5G प्लान्स के साथ सालाना 17,000 रुपये मूल्य वाला Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है, जिसे कंपनी की AI साझेदारी का अहम हिस्सा बताया जा रहा है।