BSNL Prepaid Plan: 6 रुपये रोज खर्च में 395 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी, बीसीएसएनल के चार सस्ते प्लान
BSNL Prepaid Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास कई नए प्रीपेड प्लान्स हैं। कंपनी की 4जी सेवाएं धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं। एयरटेल और जियो पहले ही 5जी नेटवर्क शुरू कर चुके हैं।
Publish Date: Fri, 26 Jul 2024 03:56:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 26 Jul 2024 04:50:22 PM (IST)
बीएसएनएल के 300 दिन से ज्यादा चलेंगे ये रिचार्ज प्लान्स। (फाइल फोटो)HighLights
- बीएसएनएल की डिमांड अचानक बढ़ गई है।
- एक साल की वैलिडिटी के कई सस्ते प्लान्स हैं।
- अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा तक मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। BSNL Prepaid Plan: टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसका सीधा असर कस्टमर्स की जेब पर पड़ रहा है। बीएसएनएल अभी भी किफायती कीमत में प्लान्स पेश कर रहा है।
बीएसएनएल के प्लान्स अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ते हैं। BSNL के कई ऐसे प्लान्स हैं, जो शानदार वैलिडिटी के साथ आते हैं। यदि आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से मुक्ति चाहते हैं और लंबी वैधता वाला प्लान देख रहे हैं, तो हम आपके BSNL के प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें पांच महीनों से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL 336 वैलिडिटी प्लान
- बीएसनएल का 336 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान है, जिसकी कीमत 1199 रुपये है।
- इस प्लान के यदि रोजाना के खर्च की बात करें, तो इसकी लागत 3.56 रुपये प्रतिदिन होगी।
- इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24 जीबी डेटा यूज करने को मिलता है।
- इस प्लान में यूजर को रोजाना 100 एसएमएस फ्री में भेज सकने की सुविधा भी मिलती है।
BSNL 365 वैलिडिटी प्लान
- बीएसनएल के पाल 365 दिनों का पैसा वसूल रिचार्ज प्लान भी बेहतरीन ऑप्शन है।
- ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, 600जीबी डेटा और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।
- इसकी कीमत 1999 रुपये है। यानी प्लान की रोज की लागत 5.47 रुपये आएगी।
- प्लान के साथ गेम्स का एक्सेस, जिंग म्यूजिक और ट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है।
- 600जीबी डेटा खत्म होने के बाद यूजर को 25p/MB की दर से चार्ज देना पड़ेगा।
BSNL 365 वैलिडिटी प्लान
- कंपनी के पास 365 दिन चलने वाला 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है।
- इस प्लान के दैनिक खर्च की बात करें, तो रोज की लागत 3.28 रुपये है।
- हर महीने 300 मिनट कॉलिंग, 3जीबी डेटा और 30 एसएमएस मिलते हैं।
BSNL 395 वैलिडिटी प्लान
- बीएसएनएल का 395 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान भी बाजार में आ गया है।
- इस रिचार्ज की कीमत 2399 रुपये है। इस प्लान की डेली लागत 6 रुपये आएगी।
- इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2जीबी डेटा और 100 SMS मिलते हैं।
- ग्राहकों को पूरी वैधता में 790जीबी डेटा मिलेगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps रह जाएगी।