Jio-Airtel-Vi की छुट्टी करने को तैयार BSNL, लॉन्च किया सस्ता प्लान...336 दिन तक सब कुछ फ्री!
Cheapest Reacherge Plan: BSNL ने 1499 रुपये का 11 महीने वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 336 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और रोजाना 10 ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 02:50:12 PM (IST)Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 02:50:41 PM (IST)
BSNL unlimited Recharge Plan: बीएसएनएल पेश किया 11 महीने वाला सस्ता प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ।HighLights
- प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देगा BSNL.
- BSNL का 1499 वाला लंबी वैलिडिटी प्लान.
- 336 दिन अनलिमिटेड SMS और कॉलिंग.
टेक्नोलॉजी डेस्क। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार नए ऑफर और प्लान (Cheapest Reacharge Plan) पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS वाला एनुअल प्लान लॉन्च किया था। इसके बाद BSNL ने फ्रीडम ऑफर पेश किया, जिसमें सिर्फ ₹1 में 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है।
लंबी वैलिडिटी वाला प्लान
अब कंपनी ने एक और खास लंबी वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है। BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की कि नया प्लान 1499 रुपये का है। इसमें 336 दिनों (लगभग 11 महीने) की वैलिडिटी दी जा रही है, जिससे बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, जिससे यूजर्स जितनी चाहें उतनी कॉल कर सकते हैं। डेटा की जरूरत रखने वालों के लिए इसमें 24GB डेटा भी दिया जा रहा है। साथ ही, रोजाना 100 एसएमएस भेजने का विकल्प भी उपलब्ध है।
AIrtel, Jio और Vi को कड़ी चुनौती
BSNL का यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो साल भर के लिए एक बार रिचार्ज कर बेफिक्र होकर कॉल और एसएमएस का आनंद लेना चाहते हैं। वहीं, नए यूजर्स के लिए ₹1 वाला ऑफर एक सुनहरा मौका है, जिसमें कम खर्च में ज्यादा सुविधा मिल रही है।