टेक्नोलॉजी डेस्क। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार नए ऑफर और प्लान (Cheapest Reacharge Plan) पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS वाला एनुअल प्लान लॉन्च किया था। इसके बाद BSNL ने फ्रीडम ऑफर पेश किया, जिसमें सिर्फ ₹1 में 30 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए है।
अब कंपनी ने एक और खास लंबी वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है। BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की कि नया प्लान 1499 रुपये का है। इसमें 336 दिनों (लगभग 11 महीने) की वैलिडिटी दी जा रही है, जिससे बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है, जिससे यूजर्स जितनी चाहें उतनी कॉल कर सकते हैं। डेटा की जरूरत रखने वालों के लिए इसमें 24GB डेटा भी दिया जा रहा है। साथ ही, रोजाना 100 एसएमएस भेजने का विकल्प भी उपलब्ध है।
BSNL का यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो साल भर के लिए एक बार रिचार्ज कर बेफिक्र होकर कॉल और एसएमएस का आनंद लेना चाहते हैं। वहीं, नए यूजर्स के लिए ₹1 वाला ऑफर एक सुनहरा मौका है, जिसमें कम खर्च में ज्यादा सुविधा मिल रही है।
BSNL के इन कदमों से साफ है कि कंपनी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों AIrtel, Jio, Vi को कड़ी चुनौती देने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है। ग्राहकों को किफायती व लंबी वैलिडिटी वाले विकल्प प्रदान कर रही है।
ये भी पढ़ें: जानिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने की पूरी प्रक्रिया, फॉलो करें ये आसान स्टेप