
टेक्नोलॉजी डेस्क। ऑडियो दिग्गज JBL ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में अपनी नई ऑडियो रेंज पेश कर हलचल मचा दी है। कंपनी ने दो नए ओपन-ईयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स JBL Sense Pro और JBL Sense Lite को वैश्विक मंच पर उतारा है।
ये ईयरफोन्स उन लोगों के लिए खास हैं जो लंबे समय तक म्यूजिक सुनना चाहते हैं, लेकिन साथ ही अपने आस-पास के माहौल से भी जुड़े रहना चाहते हैं।

इन दोनों मॉडल्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी एयर-कंडक्शन टेक्नोलॉजी (Air-Conduction Technology) है। यह पारंपरिक ईयरफोन्स की तरह कान के कैनाल को ब्लॉक नहीं करती, बल्कि कानों के ऊपर रहते हुए ही सीधे ध्वनि पहुंचाती है। इससे यूजर को गाना सुनते समय पीछे से आती गाड़ी की आवाज या आस-पास के लोगों की बातें स्पष्ट सुनाई देती हैं।
कंपनी ने इन ईयरफोन्स को मार्च 2026 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बेचने का फैसला किया है-
JBL Sense Pro - $199.95 (लगभग ₹16,500), कलर - ब्लैक और ग्रे।
JBL Sense Lite - $149.95 (लगभग ₹12,500), कलर - ब्लैक, व्हाइट और पर्पल।
प्रो मॉडल को हाई-एंड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
ड्राइवर - 16.2mm एयर-कंडक्शन ड्राइवर।
साउंड - इसमें Hi-Res ऑडियो और Personi-Fi 3.0 का सपोर्ट दिया गया है, जो यूजर की पसंद के हिसाब से साउंड को कस्टमाइज करता है।
बैटरी - कुल 38 घंटे का प्लेबैक टाइम (8 घंटे बड्स + 30 घंटे केस)।
चार्जिंग - वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10 मिनट के चार्ज पर 4 घंटे का बैकअप।
कनेक्टिविटी - यह लेटेस्ट ब्लूटूथ 6.0 पर काम करता है।
लाइट मॉडल को रोजाना के इस्तेमाल और कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ड्राइवर - इसमें 18 x 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं।
बैटरी - कुल 32 घंटे का प्लेबैक टाइम। 10 मिनट के चार्ज पर 3 घंटे का बैकअप मिलता है।
फीचर्स - इसमें 'वॉयस अवेयर' फीचर है, जो यूजर को अपनी आवाज सुनने और कंट्रोल करने में मदद करता है।
कनेक्टिविटी - यह ब्लूटूथ 5.4 का उपयोग करता है।
दोनों का डिजाइन एडजस्टेबल ईयर हुक के साथ आता है, जिससे इसे लंबे समय तक पहनने पर भी कानों में दर्द नहीं होता।