टेक डेस्क, इंदौर: ChatGPT का उपयोग करते समय यूजर्स अनजाने में अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक कर सकते हैं, खासकर अगर उन्होंने सेटिंग्स या शेयर ऑप्शन पर ध्यान नहीं दिया हो। इसलिए अगर आपकी प्राइवेसी अहम है, तो ChatGPT की सेटिंग्स को अपडेट करना एक जरूरी कदम है।
ChatGPT पर की गई बातचीत आम तौर पर सुरक्षित रहती है, लेकिन कुछ सेटिंग्स जैसे 'Share' फीचर और 'Chat History' विकल्प के कारण आपकी चैट सार्वजनिक हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ मामलों में यूजर्स की शेयर की गई चैट्स गूगल जैसे सर्च इंजनों पर दिखने लगी थीं, जिनमें मेंटल हेल्थ और करियर जैसी संवेदनशील जानकारियां थीं।
Chat History & Training को करें OFF
OpenAI ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए 'Chat History & Training' नाम की सेटिंग लॉन्च की है, जिसे इन्कॉग्निटो मोड की तरह समझा जा सकता है। जब यह फीचर OFF किया जाता है, तो आपकी बातचीत एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए इस्तेमाल नहीं होती और वह 30 दिन बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाती है।
साथ ही, अगर आपने कभी 'Share' बटन से चैट लिंक पब्लिक किया है, तो Settings > Data Controls > Shared Links > Manage में जाकर उन्हें हटाना जरूरी है।
आपको बता दें कि OpenAI ने स्पष्ट किया है कि आपकी बातचीत कानूनी रूप से गोपनीय नहीं मानी जाती। इसलिए संवेदनशील विषयों पर चर्चा करते समय सतर्क रहना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: कहीं AI न खा ले आपकी नौकरी! Microsoft ने बताया किन 40 जॉब्स पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा कौन सी सेफ, देंखे लिस्ट