हजारों Emails से भर गया है Gmail? यहां जानें एक साथ Delete करने के 5 कमाल के तरीके
Gmail आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विस है। पर्सनल काम हो या ऑफिस का, हर चीज के लिए हम Gmail पर निर्भर रहते हैं। लेकिन समय ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 10 Jan 2026 10:03:06 AM (IST)Updated Date: Sat, 10 Jan 2026 10:03:06 AM (IST)
Emails डिलीट करने के 5 कमाल के तरीके।HighLights
- Emails डिलीट करने के 5 कमाल के तरीके।
- डेस्कटॉप पर ‘Select All’ से करें बल्क डिलीट।
- कैटेगरी के हिसाब से ई-मेल हटाएं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Gmail आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विस है। पर्सनल काम हो या ऑफिस का, हर चीज के लिए हम Gmail पर निर्भर रहते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ प्रमोशनल मेल, न्यूजलेटर, ऐप नोटिफिकेशन और पुराने मैसेज इनबॉक्स को भर देते हैं।
नतीजा यह कि स्टोरेज भी फुल होने लगता है और जरूरी ई-मेल ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात यह है कि Gmail में ही ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप एक साथ ढेर सारे ई-मेल तेजी से डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान तरीके।
डेस्कटॉप पर ‘Select All’ से करें बल्क डिलीट
- अगर आप बड़ी संख्या में ई-मेल हटाना चाहते हैं, तो डेस्कटॉप ब्राउजर सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
- अपने कंप्यूटर पर Gmail ओपन करें।
- इनबॉक्स के ऊपर बाईं ओर दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'Select all conversations' का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब ट्रैश (Delete) आइकन पर टैप करें।
- इस तरीके से एक साथ सैकड़ों या हजारों ई-मेल डिलीट हो सकते हैं, खासकर जब इनबॉक्स पुराने मैसेज से भरा हो।
कैटेगरी के हिसाब से ई-मेल हटाएं
- Gmail अपने आप ई-मेल को प्रमोशन, सोशल और अपडेट जैसे टैब में बांट देता है। इनमें ज्यादातर गैरजरूरी मेल होते हैं।
- प्रमोशन या सोशल टैब ओपन करें।
- ऊपर चेकबॉक्स पर क्लिक कर सभी ई-मेल सेलेक्ट करें।
- डिलीट बटन दबाएं।
- इससे आपका प्राइमरी इनबॉक्स सुरक्षित रहता है और बेकार ई-मेल आसानी से हट जाते हैं।
सर्च फिल्टर से चुनिंदा ई-मेल डिलीट करें
- अगर आप सब कुछ डिलीट नहीं करना चाहते, तो Gmail के सर्च फिल्टर काफी काम के हैं।
- older_than:1y - एक साल से पुराने ई-मेल खोजने के लिए
- larger:10M - 10MB से बड़े अटैचमेंट वाले मेल के लिए
- from:facebook - किसी खास सेंडर के ई-मेल हटाने के लिए
- सर्च रिजल्ट आने के बाद सभी ई-मेल सेलेक्ट करें और एक साथ डिलीट कर दें। इससे स्टोरेज भी खाली होता है।
मोबाइल पर ऐसे करें एक साथ ई-मेल डिलीट
- मोबाइल पर बल्क डिलीट थोड़ा स्लो हो सकता है, लेकिन काम हो जाता है।
- किसी भी ई-मेल को लॉन्ग-प्रेस करें।
- जिन-जिन ई-मेल को हटाना है, उन पर टैप करें।
- ऊपर दिए गए डिलीट आइकन पर क्लिक करें।
- यह तरीका तब फायदेमंद है जब आपके पास कंप्यूटर न हो।
गलती से डिलीट हुए ई-मेल ऐसे करें रिकवर
अगर गलती से कोई जरूरी ई-मेल डिलीट हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। Gmail में डिलीट हुए ई-मेल 30 दिन तक ट्रैश में रहते हैं। इस दौरान आप ट्रैश फोल्डर खोलकर उन्हें वापस इनबॉक्स में ला सकते हैं।
इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत के अपने Gmail इनबॉक्स को साफ और कंट्रोल में रख सकते हैं।