टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली: अगर आप भी अपना फोन को इस्तेमाल करके बोर हो गए हैं और उसे बदलने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल अब Flipkart ने एक नई सर्विस शुरू कर दी है, जो कस्टमर्स को पुराना और बेकार फोन बदलने की सुविधा देगी। इसका फायदा आपको Flipkart Minutes के माध्यम से मिलेगा, जिसके तहत कुछ ही सेकंड्स में आप अपने पुराने या खराब फोन को एक्सचेंज कर पाएंगे।
कस्टमर्स अब Flipkart Minutes के जरिए सिर्फ 40 मिनट में अपने पुराने फोन या खराब फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में ही शुरू की गई है, जिसके बाद भारत के अन्य शहरों में भी यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।
इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए खास डिजाइन तैयार किया गया है। इसके तहत कस्टमर्स को सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर एक नया स्मार्टफोन चुनना होगा और अपने मौजूदा डिवाइस की जानकारी देनी होगी। इसके बाद उन्हें तुरंत अपने फोन की वैल्यूएशन यानी कीमत पता चल जाएगी। एक्सचेंज की पुष्टि हो जाने के बाद एक एक्सपर्ट्स को ग्राहक के घर पर भेजा जाएगा, ताकि वह फोन की स्थिति की जांच कर उसे वापस ले सके।
निर्धारित एक्सचेंज मूल्य तुरंत नए फोन की खरीद पर लागू कर दिया जाता है। मूल्यांकन से लेकर फोन के घर तक पहुंचने तक पूरा लेन-देन 40 मिनट के भीतर पूरा होने का दावा किया गया है। फ्लिपकार्ट कई तरह की सिचुएशन में भी स्मार्टफोन स्वीकार कर रहा है, जिनमें डैमेज या खराब स्मार्टफोन भी शामिल हैं। पुराने डिवाइस की स्थिति के आधार पर एक्सचेंज वैल्यू नए फोन की कीमत का 50 प्रतिशत तक हो सकता है।