टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन ठग लगातार नए तरीके खोज रहे हैं ताकि लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे चुरा सकें। अब ऐसा तरीका सामने आया है जिसमें स्कैमर्स बिना OTP मांगे ही आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस फ्रॉड के बारे में चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
OTP के बिना स्कैम: कॉल मर्जिंग स्कैम
पहले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को OTP के जरिए प्रमाणित किया जाता था। स्कैमर्स अक्सर पासवर्ड हासिल करने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब उन्होंने एक नया तरीका निकाला है जिसे कॉल मर्जिंग स्कैम कहा जा रहा है।
इसमें फ्रॉड करने वाला व्यक्ति खुद को जॉब इंटरव्यू या किसी इवेंट का प्रतिनिधि बताकर कॉल करता है। वह कहता है कि आपका नंबर किसी जानकार ने दिया है। फिर वह विक्टिम को कॉल मर्ज करने के लिए कहता है। विक्टिम को लगता है कि सच में कोई अपना बात कर रहा है, जबकि असल में दूसरी कॉल बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी की होती है। जब कॉल मर्ज होती है, तो OTP अनजाने में स्कैमर तक पहुँच जाता है और वो अकाउंट या कार्ड से तुरंत पैसे निकाल लेता है।
OTP कैसे जाता है स्कैमर तक
OTP पाने के लिए आमतौर पर मैसेज या कॉल का इस्तेमाल होता है। स्कैमर्स कॉल ऑप्शन पसंद करते हैं ताकि फ्रॉड आसानी से हो सके। जैसे ही विक्टिम कॉल मर्ज करता है, OTP सीधे स्कैमर तक पहुंच जाता है और अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं।
कैसे रहें सुरक्षित
कॉल सेटिंग्स में जाकर स्पैम कॉल फिल्टर इनेबल करें। इससे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स का रिस्क काफी हद तक कम हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त रुकी? घर बैठे ऑनलाइन करें ये काम मिल जाएंगे 2000 रुपए