
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Free Fire Max Gold Royale: फ्री फायर मैक्स गेम के शौकीनों के लिए दिल को खुश कर देने वाली खबर है। उनको चिली चिली बंडल पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। वह यह एक नए गोल्ड रोयाल इवेंट के जरिए ले सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में बंडल को खरीदने के लिए डायमंड देने पड़ते हैं। यह एक तरह की करेंसी होती है, जो गेम के अंदर यूज होती है। डायमंड खरीदने के लिए आपको रियल मनी का खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में आपको पास मौका है कि बिना रुपये खर्च किए आप फ्री फायर मैक्स के नए गोल्ड रोयाल इवेंट में चिली बंडल पा सकते हैं।
गोल्ड रोयाल इवेंट में गेमर्स सिर्फ चिली-चिली बंडल ही नहीं Babble Dance, Greeting Emote, बैकपैक व कॉस्ट्यूम जीत सकते हैं। बस आपको स्पिन करना होगा। आपकी किस्मत अच्छी रही, तो आपको यह सब मिल जाएगा।
यह बात गेमर्स के लिए जानना जरूरी है कि उसको हर स्पिन पर गोल्ड कॉइन्स देने होंगे। 1 स्पिन के लिए कंपनी आपसे 1000 गोल्ड कॉइन्स लेगी। 10+1 स्पिन के लिए आपको 10,000 गोल्ड कॉइन्स देने पड़ेंगे। कंपनी यह दावा किया है कि गेमर्स को हर 10वें स्पिन पर एक शानदार प्राइज दिया जाएगा।
इस इवेंट में भाग लेने के लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा। इसके बाद अपने अकाउंट में लॉग-इन कर लें। इवेंट सेक्शन में जाकर "गोल्ड रोयाल" नाम के एक नए बैनर पर क्लिक करके आपको स्पिन करने का विकल्प मिलेगा। स्पिन करने के बाद गेमर्स को कई रिवॉर्ड्स मिलेंगे। यह इवेंट गेमर्स के लिए एक मजेदार अनुभव होगा। उनके पास शानदार इनामों को जीतने का मौका है।