5G Smartphone Buying Guide: इस समय मार्केट में बजट सेगमेंट में कई 5G फोन मौजूद हैं। हर टेक कंपनी शानदार 5G एक्सपीरियंस का दावा कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि सबसे अच्छा 5G स्मार्टफोन कौन-सा है। आज हम आपको 5G फोन की लिस्ट नहीं बल्कि कुछ जरूरी पॉइंट्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप एक अच्छा 5G स्मार्टफोन का चुनाव कर पाएंगे।
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 5G सर्विस की घोषण की है। कई शहरों में Jio और Airtel की 5G सेवाएं शुरू हो चुकी है। Airtel के पास 5G सर्विस के लिए 900, 1800, 2100, 3300 मेगाहर्ट्स और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड है। कंपनी 5जी सेवाओं के लिए N8 और N3 बैंक का उपयोग कर रगी है।
Jio 5G 700, 3300 मेगाहर्ट्स के अलावा 26 गीगाहर्ट्ज बैंड है। कंपनी N28 और N78 बैंड का इस्तेमाल कर रही है। वहीं वोडाफोन-आइडिया के पास 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड है। अगर आप 5जी फोन लेने का सोच रहे हैं, तो जांच लें कि क्या यह इन बैंड्स को सपोर्ट करता है। ऐसा मोबाइल लें जो सबसे ज्यादा 5जी बैंड को सपोर्ट करता हो।
आपको ऐसा फोन खरीदना चाहिए। जिसका प्रोसेसर अच्छा फैब्रिकेशन वाला है। फिलहाल मार्केट में 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेसर वाले फोन है। यदि आप उन्हें चुनते हैं, तो यह सबसे अच्छा है।
iPhone 13 Mini Offer: 30,749 रुपये में आईफोन 13 मिनी होगा आपका, यहां मिल रही जबरदस्त डील
फोन में डेटा ट्रांसफर के लिए इंटरनल मेमोरी उतनी ही जरूरी है। जिसका कि एक अच्छा प्रोसेसर और रैम। अगर आपके फोन की मेमोरी यूएफएस को सपोर्ट करती है, तो अच्छा है। अभी मार्केट में 4.0 UFS फोन हैं। अगर आप 3.0 या 3.1 यूएफएस तकनीक वाला मोबाइल खरीदते हैं, तो यह काम करेगा।
अगर आप फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कम से कम 8जीबी रैम वाला 5जी फोन खरीदे। 4जीबी और 6जीबी के साथ आपको कुछ दिनों के बाद समस्याएं आ सकती है। साथ ही रैम DDR5 को चुनें।
5जी फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसलिए कम से कम 4500mAh से ज्यादा बैटरी वाले फोन को चुनें।
Tech Tips: क्या फोन हैंग की समस्या से है परेशान, घर पर चुटकियों में ऐसे करें ठीक
अगर फोन हाई रेजोल्यूशन का है, तो फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल करने में मजा आएगा। इसलिए बड़ी स्क्रीन के साथ हाई रिजोल्यूशन पिक्सल को प्रेफरेंस दें।
कम से कम 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाला 5जी फोन खरीदें। अगर रिफ्रेश रेट 120 या 144 Hz से ज्यादा है तो बेस्ट है। इससे आपको तेजी से स्क्रॉल करने में दिक्कत नहीं आएगी।
5जी फोन में बैटरी बहुत तेजी से खत्म होती है। इसलिए फास्ट चार्जिंग जरूरी है। अगर 44 वाट या उससे अधिक है, तो बेहतर है।
डॉल्बी अपनी साउंड टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। अगर आप बड़े डिस्प्ले और सुपर फास्ट इंटरनेट वाले 5जी फोन पर विचार कर रहे हैं, तो डॉल्बी इंटीग्रेशन पर गौर करें। खासकर अगर आप मनोरंजन या गेमिंग के लिए मोबाइल खरीद रहे हैं।