
टेक, डिजिटल डेस्क: Instagram ने अपने लाइव स्ट्रीमिंग फीचर के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब केवल वही यूजर्स लाइव जा सकेंगे जिनके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स हैं और जिनका अकाउंट पब्लिक हो। इस पॉलिसी के चलते छोटे क्रिएटर्स और नए यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, जो कम फॉलोअर्स के साथ भी लाइव जाना पसंद करते थे।
Instagram ने इस बदलाव की पुष्टि TechCrunch के ज़रिए की है। पहले कोई भी यूजर,चाहे प्राइवेट हो या कम फॉलोअर्स वाला लाइव स्ट्रीम कर सकता था। लेकिन अब ऐप पर लॉगिन करते वक्त नोटिफिकेशन मिल रहा है जिसमें लिखा है कि सिर्फ 1000+ फॉलोअर्स वाले पब्लिक अकाउंट्स ही लाइव जा सकते हैं।

यह फैसला TikTok जैसी पॉलिसी से मेल खाता है, जहां पहले से ही लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 1000 फॉलोअर्स की जरूरत होती है। हालांकि, YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यह सीमा काफी कम है। इसके लिए सिर्फ 50 सब्सक्राइबर्स होने पर आप वहां लाइव जा सकते हैं।
Instagram का यह कदम कंटेंट की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, कम व्यूअरशिप वाली स्ट्रीम से सर्वर लोड घटाने और संसाधनों की बचत करने के उद्देश्य से लिया गया माना जा रहा है। हालांकि इस कदम से प्लेटफॉर्म पर एंगेजिंग कम्युनिटी का निर्माण हो सकता है, लेकिन नए और छोटे क्रिएटर्स की ग्रोथ पर इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पॉलिसी को 'अनफेयर' कह रहे हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।