LG at CES 2020: LG ने एक साथ लॉन्च किए 14 OLED TV, 48 इंच वाले पर सबकी नजर
LG ने CES 2020 में एक साथ 14 OLED TV लॉन्च किए हैं जिनमें 48 इंच की स्क्रीन भी शामिल है। ...और पढ़ें
By Ajay BarveEdited By: Ajay Barve
Publish Date: Tue, 07 Jan 2020 03:25:05 PM (IST)Updated Date: Wed, 08 Jan 2020 08:32:33 AM (IST)

मल्टीमीडिया डेस्क। Consumer Electronic Show 2020 में जहां दूसरी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रह थीं वहीं LG ने एक साथ 14 OLED TV लॉन्च कर डाले। इनके साथ तीन नए GX Gallery सीरीज के 4K Ultra HD TV भी हैं जिनमें एक 88 इंच का, दूसरा 77 इंच का 8K मॉडल है जबकि इन सबमें जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो है 48 इंच का OLED Screen। इस लॉन्च के साथ कंपनी का कहना है कि यह सारे स्क्रीन्स बेहतर पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है।
LG की इस प्रीमियम रेंज को आपके घर के डेकोर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसकी नई गैलरी सीरीज अल्ट्रा थिन फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इसका 65 इंच का मॉडल महज 20 mm मोटा है जो विशेषतौर पर डिजाइन किए गए वॉल माउंट के साथ आता है। इस सीरीज के 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच के मॉडल्स आराम से दीवार पर लटकाए जा सकते हैं। LG GX Galley Series में 4K UHD मॉडल्स दिए गए हैं जो कंपनी की WX Wallpaper Series का हिस्सा है। इसके 77 इंच औऱ 65 इंच मॉडल तो रेजर की तलर पतले हैं।
LG का 2020 LG OLED ZX Real 8K मॉडल 4K की तुलना में 4 गुना ज्यादा बेहतर पिक्चर ऑफरकरने का दावा करता है वहीं एचडी से 16 गुना ज्यादा। इसके 4K और 8K दोनों ही मॉडल्स Alpha 9 generation 3 AI processors के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर्स पावर को अपग्रेड करते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डीप लर्निंग की मदद से एलजी की पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।
4K UHD सीरीज में 77 इंच और 65 इंच के अलावा 55 इंच का मॉडल पेश करने के अलावा एलडजी ने OLED TV में बड़ा कदम उठाते हुए अब तक का सबसे छोटा 48 इंच का स्क्रीन पेश किया है। यह स्क्रीन 8 मिलियन प्लस पिक्सल्स के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी का वादा करता है। इस मौके पर बोलते हुए LG Home Entertainment Company के प्रेसिडेंट पार्क ह्योंग सी ने कहा कि एलजी अपने ग्रहकों को शानदार वेल्यू ऑफर करने का विजन लाया है।