
टेक्नोलॉजी डेस्क: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है कि इसके बिना दिन बिताना मुश्किल लगता है। काम, मनोरंजन, पढ़ाई, बैंकिंग या सोशल मीडिया हर चीज स्मार्टफोन पर निर्भर हो चली है। ऐसे में फोन का लगातार चालू रहना और तेजी से चार्ज होना बेहद जरूरी है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि फोन फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करने के बावजूद धीरे-धीरे चार्ज होता है।
यह समस्या कई कारणों से उत्पन्न होती है, जैसे फोन का ज्यादा गर्म होना, बैकग्राउंड में ऐप्स का चलना, या गलत चार्जर का उपयोग करना। यदि आपका फोन भी इसी समस्या से जूझ रहा है, तो कुछ सरल उपाय अपनाकर आप चार्जिंग स्पीड में काफी सुधार ला सकते हैं।

फोन को सबसे तेज और सुरक्षित तरीके से चार्ज करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसी ब्रांड या कंपनी के ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें। यह भी जांचें कि आपका फोन कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और उसी के अनुसार चार्जर चुनें। बाजार में मिलने वाले सस्ते या थर्ड-पार्टी चार्जर न सिर्फ चार्जिंग को धीमा करते हैं बल्कि बैटरी को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि फोन जल्दी चार्ज हो, तो चार्जिंग के दौरान एयरप्लेन मोड ऑन कर दें। फोन में चलने वाले नेटवर्क, Wi-Fi, GPS और ब्लूटूथ बैटरी का इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे चार्जिंग स्पीड कम हो जाती है। फोन को चार्ज करते समय उसका उपयोग करने से भी बैटरी जल्दी खत्म होती है और चार्जिंग में ज्यादा समय लगता है। इसलिए बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें और चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल न करें।
कई बार चार्जिंग पोर्ट में धूल या गंदगी जम जाती है, जिससे केबल ठीक से फिट नहीं होती और चार्जिंग सही तरह नहीं होती। एक साफ और सूखे ब्रश या हल्के एयर ब्लो से पोर्ट साफ रखा जा सकता है। इससे चार्जिंग की स्थिरता और स्पीड दोनों बेहतर होती हैं।
निर्माता कंपनियां समय-समय पर ऐसे अपडेट जारी करती हैं जिनमें बैटरी मैनेजमेंट और चार्जिंग से जुड़े सुधार शामिल होते हैं। इसलिए अपने फोन को नियमित रूप से अपडेट करना न सिर्फ चार्जिंग स्पीड बल्कि समग्र प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है। सही चार्जिंग आदतें अपनाकर आप न सिर्फ अपने फोन को तेज़ी से चार्ज कर सकते हैं बल्कि बैटरी की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं। इन सरल उपायों को अपनाने से रोजमर्रा की चार्जिंग समस्याओं से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
हीटिंग किसी भी स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड को काफी प्रभावित करता है। अगर फोन चार्जिंग के दौरान गर्म होता है, तो चार्जिंग अपने-आप धीमी हो जाती है। ऐसे में फोन का कवर निकाल देना, इसे बेड या कंबल पर न रखकर हार्ड सतह पर रखना और अत्यधिक गर्म वातावरण से दूर रखना सहायक होता है। वायरलेस चार्जिंग के दौरान भी फोन अधिक गर्म होता है, इसलिए इसका सीमित उपयोग करें।