Snapchat पर आया FaceApp जैसा फिल्टर Time Machine, देखते ही देखते बच्चे से बन जाएंगे बूढ़े
Snapchat ने एक नया AR Filter जारी किया है जो यूजर की उम्र को कम और ज्यादा करेगा। ...और पढ़ें
By Ajay BarveEdited By: Ajay Barve
Publish Date: Fri, 22 Nov 2019 12:52:33 PM (IST)Updated Date: Fri, 22 Nov 2019 01:26:07 PM (IST)

मल्टीमीडिया डेस्क। आपको याद होगा कुछ समय पहले पूरी दुनिया में एक ऐप ने धूम मचाई थी जिसका नाम था फेसएप। इस ऐप की मदद से यूजर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बच्चे को बूढ़ा और बूढ़े को बच्चा बना सकता था। इस ऐप को लोगों ने खूब पसंद किया था लेकिन कुछ समय बाद सुरक्षा खामियों की खबरें सामने आने के बाद इसका क्रेज अचानक कम हो गया। अब इसके बाद चीन में मशहूर सोशल नेटवर्किंग ऐप Snapchat ने एक नया AR Filter पेश किया है जिसकी मदद से यूजर देखते ही देखते बच्चे से बूढ़ा और बूढ़े से जवान बन जाएगा। इस फीचर का नाम कंपनी ने Time Machines दिया है।
खबरों के अनुसार, स्नैपचैट ने इसी साल मई में एक बेबी फेस लेंस फीचर पेश किया जा जिसके बाद इसके यूजर्स तेजी से बढ़े थे। इसके बाद अप कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया जो जेंडर स्वैप फीचर था। यह फीचर भी काफी तेजी से वायरल हुआ था। अब इस सब के बाद ताजा अपडेट यह है कि स्नैपचैट अपने यूजर्स के लिए उम्र बढ़ाने और कम करने वाला फीचर लेकर आया है।
Snapchat ने एक छोटा और मजेदार वीडियो जारी करते हुए यूजर्स को बताया है कि कैसे यह फीचर उनके लिए काम करेगा। हालांकि, फिलहाल वीडियो में दिखाया गया यह स्लाइडर केवल iOS में उपलब्ध है एंड्रॉयड में नहीं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द यह एंड्रॉयड में भी दिखाई देगा। तब तक के लिए यूजर केवल अपनी बढ़ती उम्र की पांच स्टेजेस की ही फोटो ले सकेगा।
Snapchat का यह टाइम मशीन फीचर दुनियाभर में आज से ही उपलब्ध होगा और इसे यूजर AR Filter ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं। अगर आप भी स्नैपचैट यूजर हैं तो इस फीचर को यूज करके देखें हो सकता है आपका अनुभव शेयर करने लायक हो।