टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। हाल ही में 8 अप्रैल 2024 को अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको सहित यूरोप के कई देशों में देखा गया साल का पहला सूर्य ग्रहण कई मामलों अद्भुत था। लंबे अरसे के बाद अमेरिका में लंबी अवधि का पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया था, जो आने वाले कई वर्षों तक अब देखा जाना संभव नहीं है। इस पल को कैद करने और इससे संबंधित डेटा को संग्रहित करने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक काम कर रहे थे। ऐसे में गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी पीछे नहीं थे, उन्होंने सूर्य ग्रहण की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। सूर्य ग्रहण की ये तीनों तस्वीरें उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र से ली गई है।
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने सूर्य ग्रहण की जो 3 तस्वीरें शेयर की है, उन्हें गूगल पिक्सल फोन से कैप्चर किया गया है। फोटो शेयर करते हुए सुंदर पिचाई ने ये भी कहा है कि सूर्य ग्रहण की ये तस्वीरें Jasper, Indiana में गूगल फोन से ली गई है। साथ ही वे लिखते हैं कि ऐसी खगोलीय घटना अगले 20 वर्षों बाद घटेगी, तब तक कैमरा टेक्नोलॉजी पूरी तरह से बदल जाएगी। मैं इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
Was cool to see the eclipse from Austin. ~27 years before it happens here again. pic.twitter.com/lYNfBIyjb5
— Elon Musk (@elonmusk) April 8, 2024
सुंदर पिचाई के समान ही एलन मस्क ने भी सूर्य ग्रहण के 2 शानदार वीडियो शेयर किए हैं और लिखा है कि अपनी Austin (City in Texas) से ग्रहण को देखना काफी शानदार था। एलन मस्क ने यह भी लिखा कि पूर्ण सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटना इस क्षेत्र में करीब 27 साल पहले घटी थी और अब दोबारा घटी है। एलन मस्क ने एक दूसरे वीडियो में स्पेसएक्स के उपग्रह समूह स्टारलिंक से ग्रहण का View दिखाया है। यह ऑर्बिट से सूर्य ग्रहण का दृश्य था।
Follow, follow the Sun / And which way the wind blows / When this day is done 🎶
Today, April 8, 2024, the last total solar #eclipse until 2045 crossed North America. pic.twitter.com/YH618LeK1j
— NASA (@NASA) April 8, 2024
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने नॉर्थ अमेरिका से सूर्य ग्रहण का दृश्य शेयर किया है। नासा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि नॉर्थ अमेरिका में अब 2045 तक ऐसी खगोलीय घटना नहीं देखने को मिलेगी।