टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। टेक्नो ने भारत में Pova 7 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें टेक्नो Pova 7 5G और टेक्नो Pova 7 Pro 5G दो नए मॉडल शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन्स मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टिमेट चिपसेट, 8GB रैम और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग से लैस हैं।
Pova 7 सीरीज का डेल्टा लाइट इंटरफेस सबसे खास फीचर है। रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के आसपास 104 मिनी LED लाइट्स का स्ट्रिप मौजूद है, जो म्यूजिक, नोटिफिकेशन्स, वॉल्यूम चेंज और चार्जिंग के दौरान डायनामिकली रिएक्ट करता है।
यह न केवल फोन को स्टाइलिश बनाता है, बल्कि यूजर्स को एक यूनिक विजुअल अनुभव भी देता है। इसके अलावा, टेक्नो का AI असिस्टेंट, Ella, हिंदी, तमिल, मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे यह स्थानीय यूजर्स के लिए और भी सुविधाजनक है।
ये कीमतें लॉन्च ऑफर के साथ हैं और फ्लिपकार्ट पर 10 जुलाई से उपलब्ध होंगी। Pova 7 5G गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और ओएसिस ग्रीन रंगों में उपलब्ध है, जबकि Pro मॉडल डायनामिक ग्रे, गीक ब्लैक और नियोन सियान रंगों में आता है।
Pova 7 5G में 6.78-इंच फुल HD+ LTPS IPS डिस्प्ले है, जो 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान देता है। Pova 7 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए बेहद स्मूथ है।
दोनों फोन मीडियाटेक के 4nm डायमेंसिटी 7300 अल्टिमेट SoC पर चलते हैं। Pova 7 Pro 5G में LPDDR5 रैम और Pova 7 5G में LPDDR4 रैम है। स्टोरेज के लिए 256GB तक UFS 2.2 ऑप्शन उपलब्ध है। दोनों फोन HiOS 15 पर आधारित Android 15 के साथ आते हैं, जो एक स्मूथ और फीचर-पैक यूजर इंटरफेस देता है।
कनेक्टिविटी के मामले में दोनों फोन 4x4 MIMO, VOWiFi डुअल पास और इंटेलिजेंट सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन सिस्टम से लैस हैं। VOWiFi डुअल पास फीचर डुअल सिम यूजर्स के लिए खास है, जो एक सिम पर कॉल के दौरान दूसरी सिम पर कॉल-वेटिंग अलर्ट देता है।
Pova 7 5G में 50MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी लाइट सेंसर है, जबकि Pova 7 Pro 5G में 64MP Sony IMX682 सेंसर के साथ 8MP का सेकेंडरी लेंस है। दोनों फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है।
दोनों मॉडल में 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Pro मॉडल में 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का अतिरिक्त फीचर है, जो इस प्राइस सेगमेंट में दुर्लभ है।