टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप भी कम बजट में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज Ai+ ब्रांड ने अपने दो नए फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें AI+ Pulse और Nova 5G के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इन डिवाइस की शुरुआती कीमत सिर्फ 4,999 रुपये है और इनमें आपको 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। चलिए इन दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानें...
Ai+ स्मार्टफोन लाइनअप में दो मॉडल पेश किए गए हैं जिसमें Pulse और Nova 5G शामिल है। दोनों डिवाइस 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले ऑफर करते हैं। एक में T615 चिपसेट तो Nova 5G में T8200 चिप का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों मॉडल में 50-मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन पांच रंगों में उपलब्ध हैं।
खास बात यह है कि इस डिवाइस में आपको रीजनल लैंग्वेज का सपोर्ट भी मिलता है और NxtQuantum के थीम डिजाइनर टूल जैसे कई फीचर्स के साथ फोन में शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलता है। दोनों मॉडल क्रमशः 12 जुलाई और 13 जुलाई को होने वाली फ्लैश सेल का हिस्सा होंगे, जिसमें पहले दिन खास ऑफर मिलेगा। इनमें एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल होगा।
ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphone: इस दिन लॉन्च होगा Infinix का ये 5G Phone, AI के लिए मिलेगा खास बटन
डिवाइस के 4GB RAM और 64GB Storage वेरिएंट का प्राइस 4,999 रुपये है।
डिवाइस के 6GB RAM और 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस 6,999 रुपये है।
डिवाइस के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 7,999 रुपये है।
डिवाइस के 8GB RAM और 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है।