
टेक्नोलॉजी डेस्क। Apple का Awe Dropping इवेंट में कंपनी ने लेटेस्ट iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max डिवाइस के साथ ऑल न्यू iPhone Air भी लॉन्च कर दिया है, जिसे Plus मॉडल की जगह पेश किया गया है। इस इवेंट में कंपनी iPhone के साथ-साथ Apple Watch 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 को भी लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने AirPods Pro 3 को भी लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते हैं सभी की खूबियां जानें...
Apple के लेटेस्ट आईफोन सीरीज के प्री-ऑर्डर भारत में 12 सितंबर से शुरू होंगे। इसके साथ ही इन डिवाइसेस की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 17: 82,900 रुपये से शुरू
iPhone 17 Air: 1,19,900 रुपये से शुरू
iPhone 17 Pro : 1,34,900 रुपये से शुरू
iPhone 17 Pro Max : 1,49,900 रुपये से शुरू

iphone 17 Pro को नए डिजाइन के साथ लाया गया है। इस दफा थर्मल मैनेजमेंट पर जोर है, जो फोन को हीट होने से बचाएगा। इसमें वेपर चैंबर इस्तेमाल हुआ है, जो परफॉर्मेंस के दौरान फोन के टेंपरेचर को कंट्रोल रखेगा। फोन में एल्युमीनियम बॉडी को इस्तेमाल किया गया है, जिसे कंपनी ने पहले से ज्यादा टिकाऊ बताया है।
iphone Air में अब तक का सबसे फास्ट ऐपल चिपसेट ए19 प्रो दिया गया है। दावा है कि यूजर्स को मैकबुक लेवल की परफॉर्मेंस मिलेगी। कंपनी ने सी1एक्स मॉडम भी पेश किया, जो पिछले मॉडम से ज्यादा पावर एफिशिएंट है। फोन में बैक साइड में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। दावा है कि यूजर्स को ओआईएस का सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी मदद से 4के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।

iphone Air को लॉन्च कर दिया गया है। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जो सिर्फ 5.6mm पतला है। इसका फ्रेम टाइटेनियम का बना है। यह पहले आए सभी आईफोन्स से ज्यादा ड्यूरेबल है।
iPhone Air को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एपल का यह फोन 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ 119900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
मेन कैमरा : 48MP, 12MP 2X टेलीफोटो
फ्रंट कैमरा: सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा, चौकौर सेंसर मिलेगा ताकि हर तरह से अच्छी सेल्फी ली जा सके।
AI सभी को फ्रेम में रखेगा
ऐपल आईफोन 17 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावा है कि यह सिर्फ 20 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा। इसमें विजुअल इंटेलिजेंस फीचर आएगा। लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा होगी। लोगों को ऑल डे बैटरी लाइफ मिलेगी।

Iphone 17 को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ऐपल ने पहली बार बेस मॉडल में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट दिया है। पीक ब्राइटनैस को 3000 निट्स तक ले जाया गया है। फोन में ए19 चिपसेट दिया गया है। सिरैमिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले में होगा।
ऐपल ने नई 5जी वॉच को पेश किया है। Apple Watch 11 अपने यूजर को उसके हाइपरटेंशन के बारे में बताएगी यानी ब्लड प्रेशर की जांच करेगी। यह भी बताएगी कि वह कितनी अच्छी नींद लेता है। यह 2X स्क्रैच रसिस्टेंस है। अभी मौजूद वॉच में 18 घंटे का बैकअप मिलता था, लेकिन अब 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने का दावा कंपनी ने किया है।

Apple Watch SE 3 में पहली बार ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया जाएगा। जेस्चर सपोर्ट मिलेगा। फॉल डिटेक्शन भी मिलेगा यानी अगर आप गिरने पर नहीं उठ रहे तो वॉच इमरजेंसी को बुला लेगी। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 15 मिनट में 8 घंटे की चार्जिंग मिल जाएगी। इसमें भी 5जी सपोर्ट दिया जा रहा है।

Airpods Pro 3 को एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ लाया गया है। कंपनी फोम वाली एयरटिप्स ले आई है। एयरफ्लो की मदद से बेस को बढ़ाया गया है। ये दिखने में पिछले एयरपॉड्स के जैसे ही हैं।
Apple Airpods Pro 3 में लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। अपने कानों में लगाने के बाद आप सामने वाले की भाषा को समझ पाएंगे। यह लाइव ट्रांसलेशन का करेगा ऐपल इंटेलिजेंस की मदद से। सिर्फ शब्दों को ट्रांसलेट नहीं करेगा। फ्रेज को समझ कर उसे ट्रांसलेट करेगा।

टिम कुक के कीनोट के साथ ऐपल इवेंट की शुरुआत हो गई है। टिम कुक ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। हम बहुत सारे अनाउंसमेंट करने वाले हैं। सबसे पहले एयरपॉड्स को लॉन्च किया जा रहा है।