TVS Apache RTX 300 भारत में जल्द होगी लॉन्च... दमदाम इंजन, स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स उड़ा देंगे होश
TVS मोटर कंपनी अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक Apache RTX 300 को अगस्त 2025 में लॉन्च कर सकती है। 300cc के नए RT-XD4 इंजन से लैस यह बाइक दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स जैसे TFT डिस्प्ले, मल्टीपल राइड मोड्स व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश की जाएगी।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 08:20:29 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 08:20:29 AM (IST)
TVS मोटर कंपनी की पहली एडवेंचर टूरर बाइकHighLights
- 300cc RT-XD4 इंजन देगा 35 हॉर्सपावर की ताकत।
- मल्टीपल राइड मोड्स और डुअल चैनल ABS की सुविधा।
- TFT क्लस्टर में मिलेगा ब्लूटूथ और नेविगेशन फीचर।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। TVS मोटर कंपनी अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक Apache RTX 300 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को पहली बार जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था।
हाल ही में यह बाइक भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान फिर से देखी गई है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
पावरफुल RT-XD4 इंजन से लैस होगी बाइक
- TVS Apache RTX 300 में कंपनी का बिल्कुल नया RT-XD4 इंजन मिलेगा, जिसे पहली बार MotoSoul 2024 इवेंट में पेश किया था। यह 300cc का इंजन लीक्विड-कूल्ड हेड और एयर-कूल्ड क्रैंककेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
- यह इंजन 35 हॉर्सपावर की ताकत और 28.5 एनएम टॉर्क देने में सक्षम होगा, जिससे आप लंबी दूरी की यात्रा भी बिना डरे कर सकते हैं।
फीचर्स में दिखेगा हाईटेक अप्रोच
TVS की बाइक्स को हमेशा तकनीकी रूप से शानदार और सेगमेंट के अनुसार बेहतर माना गया है। Apache RTX 300 भी डुअल चैनल ABS (रियर व्हील स्विचेबल), मल्टीपल राइड मोड्स, टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस होगी।
ये भी वीडियो देखें
डिजाइन में मिलेगा एडवेंचर का फील
डिजाइन के लिहाज से Apache RTX 300 को एक सेमी-फेयर्ड बॉडी के साथ पेश किया जाएगा। स्पाई शॉट्स और पेटेंट डिजाइन के अनुसार इसमें ट्विन LED हेडलैंप्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, चंकी फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और लगेज रैक से जुड़ा ग्रैब रेल देखने को मिलेगा। इसका लुक पूरी तरह से एक एडवेंचर टूरर बाइक जैसा होगा।