IndiGo एयरलाइंस इन दिनों बड़े परिचालन संकट (operational crisis) का सामना कर रही है। देश के सबसे बड़े लो-कॉस्ट कैरियर की बड़ी संख्या में उड़ानें अचानक रद्द या देरी की शिकार हो रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों फंसे रहना पड़ रहा है। कंपनी के मुताबिक, तकनीकी खामियों, स्टाफ की कमी और शेड्यूलिंग में गड़बड़ियों के कारण यह स्थिति बनी है। कई रूट पर फ्लाइट्स 4 से 8 घंटे तक लेट होने की रिपोर्ट सामने आई हैं। शनिवार को देश के 4 बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु सहित बाकी शहरों में इंडिगो की 800 से फ्लाइट रद हुई है, वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उसने शनिवार को 1500 उड़ानों को सफलता पूर्वक संचालन किया।