
रक्षा बंधन के अवसर पर रेल मंत्रालय (Indian Railway) ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए नई अमृत भारत ट्रेन (New Amrit Bharat Train) की शुरुआत की है। यह ट्रेन 14048/14047 नंबर के साथ गोरखपुर के रास्ते दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से चलेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने 8 अगस्त को सीतामढ़ी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा के शुरू होने से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए दिल्ली की यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 अगस्त से प्रत्येक शनिवार को दिल्ली से और 10 अगस्त से प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से चलेगी। इस ट्रेन में 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच, 8 शयनयान श्रेणी के कोच, पैंट्रीकार समेत कुल 22 कोच लगाए गए हैं।
यह बिहार को मिलने वाली सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। गोरखपुर के रास्ते पहले से ही तीन अमृत भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं—
अमृत भारत ट्रेन एक नॉन-एसी एक्सप्रेस सेवा है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच होते हैं। यह ट्रेन 110 से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है और पुश-पुल तकनीक पर आधारित है। इसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, फायर डिटेक्शन सिस्टम, टॉक बैक यूनिट और आधुनिक लाइटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: UP के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर, IMD का अलर्ट