ब्यूरो, गोरखपुर (Bewafa Wife)। पत्नी द्वारा पति को धोखा देना का एक और मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सामने आया है। पति दुबई में काम करता था और वहीं से पैसे भेजकर उसने पत्नी को पढ़ाया, ताकि उसकी सरकारी नौकरी लग सके।
सरकारी नौकरी लगने के बाद महिला ने असली रंग दिखाया। वह प्रेमी के साथ रहने लग गई। उधर पति दुबई में सबकुछ छोड़कर गोरखपुर चला आया और यहां किराना दुकान खोल ली।
पति ने सोचा था कि पत्नी नौकरी करेगी, तो वो परिवार संभाल लेगा। अपने माता-पिता की देखभाल कर लेगा, लेकिन पत्नी की प्लानिंग तो कुछ और थी। उसने इस बात का भी लिहाज नहीं किया कि उसका 14 साल का बेटा है।
पति ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
पति के मुताबिक, महिला कुछ दिनों से घर पर नहीं आई। पता चला कि वह किसी अन्य शख्स के साथ रहने लगी है। इसके बाद एक दिन घर आई, तो सास-ससुर से मारपीट करने लगी। इसके बाद परिवार को पता चला कि उसने तलाक के लिए भी अर्जी लगा दी है।
यही नहीं, पति ने पैसे जुटाकर एक जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री पत्नी के नाम करवा दी थी। अब पत्नी ने बिना किसी को बताए वह जमीन बेच दी है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर पैसे हड़प लिए हैं।
एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की गई थी। सीओ चौरी चौरा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। साक्ष्य के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।