Vande Bharat एक्सप्रेस में कैटरिंग स्टाफ ने महिला यात्री से की ये हरकत... फिर RPF थाने में मांगनी पड़ी माफी
नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने कैटरिंग कर्मी पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। महिला ने कर्मी पर बार-बार घूरने का आरोप लगाया, जिसके बाद आरपीएफ थाने तक मामला पहुंचा।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 04:19:26 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 04:22:17 PM (IST)
वंदेभारत में महिला को घूरने पर फंसा कैटरिंग कर्मी।वाराणसी। तेज रफ्तार और हाईटेक सुविधाओं के लिए जानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर विवादों में आ गई। इस बार मामला है एक महिला यात्री के साथ कैटरिंग स्टाफ के अनुचित व्यवहार का। महिला ने कर्मी पर बार-बार घूरने का आरोप लगाया, जिसके बाद आरपीएफ थाने तक मामला पहुंचा। हालांकि, अंत में माफी मांगने और आपसी सहमति से मामला सुलझ गया
नई दिल्ली से वाराणसी जा रही गाड़ी संख्या 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस में एक महिला यात्री और कैटरिंग कर्मी के बीच हुए विवाद ने सबका ध्यान खींचा। महिला यात्री सी-10 बोगी में सफर कर रही थीं और उन्होंने आरोप लगाया कि एक कैटरिंग कर्मी उन्हें बार-बार घूर रहा था, जिससे वह असहज महसूस कर रही थीं।
महिला ने इस व्यवहार पर तुरंत आपत्ति जताई और रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत दर्ज करा दी। उनकी शिकायत के अनुसार, उक्त कर्मी उनके पहनावे को लेकर उन्हें घूरता रहा और कई बार पास से गुजरने के दौरान टकटकी लगाए देखता रहा।
जैसे ही ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पर पहुंची, मामला और गंभीर हो गया। आरपीएफ ने महिला यात्री और आरोपी कर्मी को थाने बुलाया। वहां रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई। आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए लिखित माफीनामा प्रस्तुत किया, जिसके बाद महिला ने मामला आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया।