ब्यूरो, देवरिया: जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के अंतरजातीय विवाह और मतांतरण का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने मुस्लिम युवक समेत 6 अन्य लोगों पर अपहरण करने, बहला फूसलाकर शादी करने सहित मतांतरण कराने का मुकदमा दर्ज करवाया है। इधर पुलिस आरोपियों को खोज रही है, उधर युवती एसपी ऑफिस पहुंच गई।
दरअसल, जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरडिहा लाला गांव के रहने वाले उमेश सिंह ने 31 जुलाई को थाने में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत की थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती और गांव के ही मुस्लिम युवक गौहर अंसारी को बरामद कर लिया था। पुलिस ने जब दोनों को कोर्ट में पेश किया तो, कोर्ट से आदेश आया कि दोनों बालिग हैं। वें जहां जाना चाहें जा सकते हैं।
दोनों युवक युवती ने भागने के दौरान एक मंदिर में शादी कर ली थी। वहीं अब एक बार फिर युवती के पिता ने शुक्रवार को थाने अपनी बेटी का अपहरण, बहला-फूसलाकर शादी और मतांतरण करने का आरोप लगाते हुए युवक गौहर अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है।
अपनी शिकायत में युवती के पिता ने कहा कि उसको जान का खतरा है। युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक बार फिर 6 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन इसी बीच युवती खुद सीधे जिला एसपी ऑफिस पहुंच गई। युवती ने एसपी से मिलकर अपनी बात रखनी चाही, लेकिन मीटिंग में व्यस्त होने के कारण एसपी युवती से नहीं मिल सके। हालांकि पीआरए ने युवती को खुखुंदू थाने में जाने की बात कही।
एसपी ऑफिस से युवती को आश्वसन दिया गया कि यदि खुखुंदू थाने में उसकी सुनवाई नहीं होती है तो, वह यहां प्रार्थना पत्र दे सकती है। युवती ने अपने पिता पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें- पति हैदराबाद से कमाकर रुपये भेजता रहा, पत्नी आशिक के साथ मौज उड़ाती रही; ऐसे हुआ इस धोखेबाजी का द एंड
इस पूरे मामले में खुखुंदू थाना प्रभारी ने कल्याण सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर गौहर अंसारी सहित 6 लोगों के खिलाफ मतांतरण कराकर शादी करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। मामले में सभी आरोपियों की तलाश जारी है।