ब्यूरो, गोरखपुर। पत्नी मायके में थी, पति उसे मनाने के लिए ससुराल पहुंचा और पत्नी को साथ चलने के लिए कहा। फिर अचानक ऐसा हुआ कि जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। पत्नी को मायके से ससुराल लिवाने पहुंचे युवक को सास और बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने ही पीट दिया। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उसका उपचार करवाया।
झंगहा क्षेत्र का रहने वाला पिंटू हैदराबाद में मेहनत-मजदूरी करता है। चार दिन पहले वह घर लौटा तो सोचा कि अब पत्नी को भी साथ ले जाएगा। रामगढ़ताल क्षेत्र में स्थित ससुराल पहुंचा, तो पत्नी ने साथ चलने से साफ इनकार कर दिया और कह दिया कि मुझे यहीं रहना है, मायके में ही ठीक हूं। जब पिंटू ने जिद की तो बात बहस में बदल गई और फिर हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद पत्नी ने बेटे और अपनी मां के साथ मिलकर पिंटू को पीट दिया। घायल पिंटू थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- UP Crime: प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पहले शव को जलाया फिर तालाब में फेंकी राख...परिवार सहित आरोपी फरार
रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर पत्नी, सास और बेटे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।