Indian Railway News: नई अमृत भारत ट्रेन से जल्दी पहुंच जाएंगे गोरखपुर से दिल्ली, पूर्वांचल के यात्रियों के लिए रेलवे का तोहफा
गोरखपुर होकर चलने वाली नई अमृत भारत ट्रेन की घोषणा हुई है, जो सीतामढ़ी से दिल्ली तक चलेगी। इसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह नॉन-एसी ट्रेन पूर्वांचलवासियों को दिल्ली की बेहतर कनेक्टिविटी देगी। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Publish Date: Fri, 08 Aug 2025 12:44:20 PM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Aug 2025 12:44:20 PM (IST)
सीताढ़ी से दिल्ली के बीच चलेगी साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन। (फाइल फोटो)HighLights
- सीतामढ़ी से दिल्ली तक चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन
- गोरखपुर, लखनऊ होकर जाएगी राजधानी की ओर
- ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच ही लगाए गए
गोरखपुर, ब्यूरो। यूपी, बिहार और दिल्ली के यात्रियों को रेल मंत्रालय ने खुशखबरी दी है। उन्होंने एलान किया है कि गोरखपुर के रास्ते से एक और नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जो कि यूपी और बिहार से होते हुए दिल्ली तक जाएगी। इसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी आ रहे हैं। वह यहां से सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन से दिल्ली जाने वाले पूर्वांचल के लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी। यह प्रीमियम ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की है। इस ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी दिल्ली के लिए अच्छी हो जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के बताया कि 05599 नंबर की सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से दोपहर 02 बजकर 30 मिनट पर निकलेगी। उसके बाद यह नरकटियागंज, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। वहां से रात 09 बजकर 40 मिनट बजे से निकलेगी। फिर यह लखनऊ होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। भारतीय रेल ने गोरखपुर के रास्ते दो अमृत भारत ट्रेनें पिछले माह दी थी।
ट्रेन में नहीं लगी होती है एसी
अमृत भारत में एसी कोच नहीं होते हैं। यह नॉन एसी ट्रेन है। इसमें स्लीपर और जनरल कोच ही लगे होते हैं। इस ट्रेन की स्पीड अच्छी होती है। यह दूसरी एक्सप्रेस की तुलना में कम समय में निर्धारित स्थान तक पहुंचा देती है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 से 130 किमी प्रति घंटे के बीच की है। ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बाडी सीट, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट आदि सुविधाएं हैं।