ब्यूरो, महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास एक कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में हुई। दुर्घटना तब हुई जब कथित तौर पर तेज गति से जा रही एक कार का एक टायर फटने के बाद उसका नियंत्रण खो गया और वह सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।
जिले के थाना चरखारी के ग्राम बगरौन से बहू की विदा कराने कुछ लोग ईको कार में सवार होकर ग्राम ननवारा जा रहे थे। रास्ते में श्रीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ननौरा के बागराजन मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक की कार से भिड़ंत हो गई। इसके बाद कार खाई में जा गिरी। इसमें दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
हादसे में घायल 27 वर्षीय उदयभान ने बताया कि कार में उसके साथ ही पुत्री 5 वर्षीय खुशी, 27 वर्षीय विनोद निवासी और कुछ लोग कछियनपुरा के सवार थे। कुल सात लोग कार से थे और बाइक सवार कुलपहाड़ की ओर से जा रहा था। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों वाहन करीब 80 किमी प्रति घंटा से अधिक की स्पीड में जा रहे थे। अभी तक विनोद और मनोज के शव की शिनाख्त हुई है। उदयभान यह नहीं बता पा रहा कि बाकी शव किसके हैं। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह व एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार पहुंचे। एएसपी का कहना है कि पांच की मौत हुई है। अभी तक दो की शिनाख्त हो सकी है। शेष की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।