कानपुर की पान मसाला कंपनी पर Income Tax का छापा, कई ठिकानों पर कार्रवाई
Income Tax विभाग ने कानपुर की प्रतिष्ठित पान मसाला कंपनी के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। ट्रकों में अनियमितता मिलने के बाद फैक्ट्री, गोदाम और पैकेजिंग यूनिट्स पर एक साथ कार्रवाई की गई।
Publish Date: Thu, 07 Aug 2025 04:15:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Aug 2025 04:15:55 AM (IST)
कानपुर की पान मसाला कंपनी पर Income Tax का छापायूपी डेस्क, नई दिल्ली। राज्य Income Tax विभाग ने बुधवार को कानपुर की एक प्रसिद्ध पान मसाला निर्माता कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की कई टीमों ने एक साथ शहर के फैक्ट्री, गोदाम, कार्यालय समेत करीब दर्जन भर ठिकानों पर छापा मारा। यह कदम हाल ही में कानपुर और बाराबंकी में पकड़े गए ट्रकों में अनियमितता मिलने के बाद उठाया गया है।
आधा दर्जन टीमों का गठन कर छापेमारी
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पान मसाला कंपनी के ट्रकों की जांच के दौरान टैक्स चोरी और अन्य गड़बड़ियों के संकेत मिले थे। इसी आधार पर लखनऊ स्थित मुख्यालय से विशेष निर्देश प्राप्त हुए, जिसके बाद आधा दर्जन टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू की गई।
इन जगहों के तीन प्रतिष्ठानों पर जांच
कार्रवाई के दौरान न केवल पान मसाला उत्पादन इकाइयों को, बल्कि पैकेजिंग मैटेरियल तैयार करने वाली यूनिट्स को भी निशाने पर लिया गया है। नयागंज, सिविल लाइंस और जैनपुर (कानपुर देहात) स्थित तीन प्रतिष्ठानों पर भी जांच चल रही है।
मामले में कार्रवाई अभी जारी
राज्य कर विभाग ने पुष्टि की है कि कार्रवाई अभी जारी है और पूरा विवरण जांच पूरी होने के बाद ही साझा किया जाएगा। इस छापेमारी से उद्योग जगत में हड़कंप मच गया है और सभी की नजरें जांच के नतीजों पर टिकी हैं।