ब्यूरो, कानपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है इसके साथ ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेन समेत कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए हैं।। इन ट्रेनों न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि आरामदायक सफर भी देगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल-कोलकाता विशेष एक्सप्रेस गाड़ी के 13-13 फेरे बढ़ाए हैं। कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central) से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तीन जुलाई से 14 अगस्त तक ट्रेन 13 फेरा और चलेगी। इसी तरह कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को ट्रेन चार जुलाई से 15 अगस्त तक 13 फेरा लगाएगी।
18 कोच की ट्रेन फतेहपुर के रास्ते प्रयागराज, मिर्जापुर के रास्ते होकर चलेगी। सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार को सात जुलाई से 29 सितंबर तक 13 व उधना से प्रत्येक मंगलवार को आठ जुलाई से 30 सितंबर तक 13 फेरा और चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए गए हैं ताकि हर तरह के यात्री आराम से सफर कर सकें।
ये भी पढ़ें- यूपी में लव ट्रायंगल के चलते हत्या, दोस्ती की खातिर कातिल बना दोस्त, प्रेमिका के साथ बनाया प्लान
22 कोच की ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, कानपुर देहात के पुखरायां व उरई रेलवे स्टेशनों के रास्ते चलगी। सूबेदारगंज-चर्लापल्ली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी सूबेदारगंज से 26 जून से 31 जुलाई तक छह व चर्लापल्ली से प्रत्येक शनिवार को 28 जून से दो अगस्त तक छह फेरा चलेगी। 22 कोच की ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, कानपुर देहात के पुखरायां व जालौन जिले के उरई स्टेशन से होकर गुजरेगी। वहीं, प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) एक्सप्रेस अब राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव होगा।
ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हो रहे हैं। सोमवार को रक्सौल-उधना स्पेशल 40 घंटे देरी से सेंट्रल स्टेशन आई, जबकि 50 से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। इससे 840 यात्रियों ने टिकट रद कर दूसरे साधनों से यात्रा की। इसी तरह हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 11 घंटा, भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल साढ़े नौ घंटा, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े सात घंटा, सतरंगची-आनंद विहार स्पेशल साढ़े चार घंटा, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े तीन घंटा, पटना-नई दिल्ली स्पेशल साढ़े चार घंटा, गया-नई दिल्ली स्पेशल तीन घंटा व अवध एक्सप्रेस तीन घंटा देरी से आई।