
कानपुर, ब्यूरो। कानपुर के महाराजपुर में कुछ युवकों की हैवानियत देखने को मिली है, जहां तीन युवकों ने एक नाबालिग युवती के साथ जंगल में हैवानियत की। तीनों आरोपी यहीं नहीं रुके, बल्कि युवती के साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया। दुष्कर्म के बाद युवती काफी समय तक वहीं पड़ी रही, जिसे बाद में एक आरोपी ने बाइक में बैठाकर गांव के पास छोड़ दिया और फिर फरार हो गया।
इस पूरे मामले में महाराजपुर निवासी और 17 वर्षीय किशोरी ने तीन लोगों पर केस किया है। उसने कहा कि वह 26 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ तिवारीपुर गांव से पहले एक डिग्री कॉलेज के पीछे सुनसान जगह पर बैठी थी। वह दोनों बैठे ही थे, कि तभी दो युवकों ने उनका वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगे। इसी बीच उसका प्रेमी मौका देखकर वहां से भाग गया, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद किशोरी बेहोश हो गई और काफी समय तक वहीं पड़ी रही। बाद में एक आरोपी ने उसे अपनी बाइक पर बिठाया और गांव किनारे छोड़कर फरार हो गया। पहले तो उसने शर्म की वजह से कहीं कोई शिकायत नहीं की, लेकिन बाद में उसने महाराजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में युवती की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस इस समय युवकों को तलाश रही है, साथ ही घटना के आसपास व हाईवे किनारे सीसी फुटेज भी खंगाल रही है। बाद में एक युवक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान पीड़िता ने की। पुलिस अब इस युवक से ही पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले पर महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बयान दिया है, जहां उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! मां ने बेटी को बंधक बनाकर कराया दुष्कर्म, दो लाख के लिए छोटी बहन का भी कर दिया सौदा