
एजेंसी, प्रयागराज। प्रयागराज जिले का कोसड़ा कला गांव अब ऊर्जा क्रांति का केंद्र बनने जा रहा है। यहां 120 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए सोलर प्लांट को मंजूरी मिल गई है। 500 एकड़ जमीन पर बनने वाले इन प्लांटों में करीब 1200 करोड़ रुपये का निवेश होना है, जो लगभग दो हजार ग्राम पंचायतों को रोशनी देने में सक्षम होंगे।
कोसड़ा कला गांव में पहले ही 50 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट मौजूद है। नए 80 मेगावाट और 40 मेगावाट के प्लांट जुड़ने पर कुल क्षमता 170 मेगावाट हो जाएगी, जिससे यह गांव उत्तर भारत का सबसे ज्यादा ऊर्जा उत्पादन करने वाला गांव बन जाएगा।
कोसड़ा कला के अलावा जिले में कोरांव क्षेत्र में 40-40 मेगावाट के तीन प्लांट और बारा में 50 मेगावाट का प्लांट संचालित है। नैनी में भी 5 मेगावाट का एक सोलर प्लांट कार्यरत है। जिले के सरकारी भवनों से ही 23–26 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
प्रोजेक्ट मैनेजर शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि 400 से अधिक सरकारी भवनों में उच्च क्षमता वाले सोलर पैनल लगाए गए हैं। बारा तहसील में भी नया 10 मेगावाट प्लांट बनाया जाएगा। एडीएम नजूल और डीएम ने पुष्टि की है कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया लगभग पूरी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें... Azam Khan और अब्दुल्ला खान दोषी करार, दो पैन कार्ड मामले में दोनों को सात-सात साल की सजा सुनाई