यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और 7 अगस्त को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (UP Weather Alert) जारी किया गया है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है, जहां नदियां उफान पर हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
मौसम विभाग ने बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में जलभराव, यातायात बाधित होने और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
वहीं, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल और बदायूं जैसे जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।
बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड का खतरा जताया गया है। निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। गंगा, यमुना, शारदा, गोमती और रामगंगा नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं, जिससे कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
गांवों में पानी भरने से फसलें और मवेशी प्रभावित हुए हैं। बुंदेलखंड के जालौन, महोबा, चित्रकूट, बांदा और ललितपुर में भी बारिश जारी है। झांसी में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 26°C रहने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लगातार लेने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें... कानपुर की पान मसाला कंपनी पर Income Tax का छापा, कई ठिकानों पर कार्रवाई