एजेंसी, आगरा। भारतीय सेना में नौकरी (Indian Army Jobs) की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। करीब 55 हजार युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti Rally) निकलने वाली है। यूपी में जनवरी 2026 में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित होने वाली है। 20 दिनों तक चलने वाली रैली में उत्तीर्ण युवा ही भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती कार्यालय ने रैली के लिए कई जगह चिन्हित किए है जिसमें एकलव्य स्टेडियम भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि राज्य में मेट्रो का काम चलने की वजह से अभी स्थल को फाइनल नहीं किया गया है। वहीं, इस रैली में शामिल होने वाले 55 हजार युवाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद ली जाएगी। हर साल आयोजित होने वाले इस भर्ती रैली के लिए 12 जिलों के युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। ऑनलाइन परीक्षा में 90 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए और करीब 55 हजार पास हुए।
- सेना के अधिकारियों के अनुसार, यह भर्ती जनवरी के पहले सप्ताह से चालू होगी।
- भर्ती रैली 20 दिनों तक चलने वाली है, जिसमें 55 हजार युवा शामिल हो सकते है।
- हर दिन करीब तीन से चार हजार युवाओं को रैली में बुलाया जाएगा।
- हर तहसील के दो से तीन युवा शामिल होंगे।
- अब तक यह रैली एकलव्य स्टेडियम में हो रही थी।
यूपी में आयोजित होने वाले इस भर्ती प्रक्रिया में इस बार आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, इटावा, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज और ललितपुर के युवा भाग ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें... यूपी में 1.86 लाख शिक्षकों की नौकरी खतरे में? सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खड़ा हो गया संकट