ब्यूरो, लखनऊ, Bhanvi Singh। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के ससुराल पक्ष में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। घर के अंदर की यह बात खुद राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने जगजाहिर की है।
भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा कि उनकी छोटी बहन साध्वी ने बूढ़े माता-पिता को बंधक बनाकर रखा है और उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। भानवी सिंह ने बीती रात हुआ पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर लिखा और कुछ वीडियो भी शेयर किए।
भानवी सिंह मंगलवार रात हजरतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में माता-पिता से मिलने गई थीं, लेकिन बहन साध्वी सिंह ने मां-बाप से न मिलने नहीं दिया और जबरन उन्हें अपने फ्लैट में रखा है। भानवी सिंह ने एक्स पर बुधवार को पोस्ट कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रकरण से जुड़े दो वीडियो भी साझा किए हैं।
भानवी सिंह ने मीडिया से कहा कि वह भ्रामक खबरें चलाना बंद करें। वे कोई ड्रामा या नाटक नहीं कर रहे हैं, अपने माता-पिता से मिलने चाह रहे हैं। उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वालों पर मानहानि का दावा करने की धमकी भी दी।
हमारी बड़ी बहन और हम कल अपने बुज़ुर्ग माता-पिता से मिलने उनके घर गए। हमने शांति से दरवाज़ा खटखटाया, घंटी बजाई, लेकिन दरवाज़ा खोलने के बजाय हमारी छोटी बहन ने फिर से पुलिस बुला ली।
यह पहली बार नहीं है। पहले भी वो पुलिस और मीडिया को बुलाकर झूठा प्रचार करती रही है। जैसे कि हमारी बडी… pic.twitter.com/oJc87TfU1l
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) July 2, 2025
अपनी एक अन्य एक्स पोस्ट में भानवी सिंह ने लिखा कि जब बहन ने माता-पिता से नहीं मिलने दिया तो वे इसकी शिकायत लेकर हजरतगंज की सुलतानगंज चौकी पहुंचीं, लेकिन वहां शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने जाने को कहा। भवान सिंह का कहना है कि वे इसकी शिकायत भी पुलिस के आला अधिकारियों से करेंगी।