नईदुनिया प्रतिनिधि, मेरठ। जनगणना 2024 की तैयारी जोरों पर है और मेरठ जिला प्रशासन भी इसके लिए कमर कस चुका है। इस बार की जनगणना पहले से ज्यादा विस्तृत और डिजिटल होगी। इसके तहत लोगों से उनके घर, रहन-सहन और सुविधाओं से जुड़े 26 से अधिक सवाल पूछे जाएंगे।
क्या आपके घर में एसी है? कितने कमरे हैं? किस तरह का वाहन है? परिवार में कितने लोग फोन इस्तेमाल करते हैं? शौचालय और बिजली की सुविधा कैसी है? ऐसे ही सवाल जनगणना की सूची में होंगे।
जनगणना प्रक्रिया की निगरानी और संचालन एडीएम प्रशासन सूर्यकांत त्रिपाठी को सौंपी गई है, जो जिला नोडल अधिकारी होंगे। वहीं सांख्यिकी विभाग केवल निगरानी करेगा।
अतुल सक्सेना, जिला सांख्यिकी अधिकारी के अनुसार, इस बार अध्यापकों, पटवारियों, पंचायत सचिवों और अन्य विभागीय कर्मियों को जनगणना में लगाया जाएगा।
जनगणना को तेज़ी से पूरा करने के लिए संभावना है कि गांवों में कैंप लगाए जाएं, जहां कर्मचारी रात में भी रुककर 2 दिनों में पूरे गांव का सर्वे कर सकें। हालांकि, इस प्रस्ताव को शासन की मंज़ूरी अभी नहीं मिली है।
1. आपके घर में कुल कितने कमरे हैं?
2. परिवार में कितने सदस्य हैं और वे कहां रहते हैं?
3. किस जाति वर्ग से हैं - सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी?
4. घर में पीने का पानी कहां से आता है - नल, हैंडपंप या अन्य?
5. बिजली की व्यवस्था कैसी है - कनेक्शन, सोलर या नहीं?
6. शौचालय की सुविधा है या नहीं?
7. कितने सदस्य मोबाइल फोन या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं?
8. एसी, कूलर, वॉशिंग मशीन जैसे सुविधाएं मौजूद हैं या नहीं?
9. किस तरह का वाहन है - दोपहिया, चार पहिया, ट्रैक्टर आदि?
10. राशन कार्ड है या नहीं और किस प्रकार का है?
यह भी पढ़ें: CA Exam 2025: अब साल में 3 बार होंगी CA फाइनल की परीक्षा, 4 साल में पूरा होगा कोर्स