लखीमपुर खीरी, डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी खबर आई है। जिले में लखीमपुर खीरी में 3.43 लाख राशन कार्ड यूनिट ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, जिसकी वजह से उनका राशन रोक दिया गया है। सरकार ने उन्हें अब सितंबर में ई-केवाईसी पूरा करने का एक और मौका दिया है ताकि अक्टूबर में उन्हें राशन मिल सके।
हालांकि इस बार भी अगर उन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड से उनका नाम काट दिया जाएगा और दोबारा नहीं जोड़ा जाएगा। यही वजह है कि अधिकारियों ने लाभार्थियों से तुरंत ई-केवाईसी कराने की अपील की है।
बता दें कि लखीमपुर खीरी में राशन कार्ड में दर्ज 3.43 लाख यूनिट ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य की ई-केवाईसी जरूरी है है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: सरकार की तैयारी पूरी, 21वीं किस्त का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म
जिले में अब तक लगभग 88.2% लाभार्थियों और 91.44% मुखिया की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, लेकिन 3,43,072 यूनिट अब भी बाकी हैं। अंजनी कुमार ने कहा कि जिन यूनिट ने प्रोसेस पूरी नहीं की है, वे तुरंत अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराएं, ताकि अक्टूबर से उनका राशन मिलना जारी रहे।