यूपी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बाढ़ के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने प्रदेशभर में निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी पोल्ट्री फार्मों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
रामपुर जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने वहां एक से दस किलोमीटर के क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक जिले के दो पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, तीसरे पोल्ट्री फार्म में मृत पाए गए पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं।
अपर निदेशक (कुक्कुट) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रामपुर को छोड़कर फिलहाल प्रदेश के बाकी जिलों में स्थिति सामान्य है। बावजूद इसके, सभी पोल्ट्री फार्मों की लगातार निगरानी और जांच की जा रही है। उत्तराखंड से सटे विलासपुर, रामपुर और स्वार की सीमाएं सील कर दी गई हैं, ताकि बीमारी का फैलाव रोका जा सके।
मंगलवार को स्वार तहसील स्थित शर्मा पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वहां भी निर्धारित एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई होगी। वर्तमान में एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित कर दिया गया है, जहां सभी पालतू पक्षी, अंडे और अन्य सामग्री को नष्ट किया जा चुका है।
पशुपालन विभाग ने आमजन से अपील की है कि बीमार या मृत पक्षियों की सूचना तुरंत स्थानीय अधिकारियों को दें और संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें।
इसे भी पढ़ें... 'Operation Sindoor' के बाद पाकिस्तान की नई चाल... पढ़ें पड़ोसी ने क्यों बनाया आर्मी रॉकेट फोर्स?