डिजिटल डेस्क: मथुरा में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Mathura) ने ब्रजक्षेत्र को नई सौगात दी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पर उन्होंने 645 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 272 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण और 373 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
सीएम ने कहा कि ब्रज के कायाकल्प के लिए सरकार 30 हजार करोड़ रुपये की नई कार्ययोजना लेकर आई है। इस योजना से मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल जैसे धार्मिक स्थलों को द्वापर युग की स्मृतियों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूज्य संतों की भावनाओं का सम्मान करने और ब्रज को वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
घोषित परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का सुंदरीकरण, प्रवेश द्वारों का निर्माण, कुंडों का जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं की सुविधा, कनेक्टिविटी, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। योगी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और संतों के सहयोग से ब्रजक्षेत्र के विकास प्रस्ताव साकार हो रहे हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कान्हा और राधारानी के रूप में सजे छह बच्चों को गोद में लिया और दुलार किया। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाई और अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। बच्चों के माथे पर तिलक लगाने और मोती की माला पहनाने के साथ उन्हें खिलौने भी भेंट किए। योगी का यह 8 सालों में मथुरा का 38वां दौरा था, जिसने उनके ब्रजप्रेम को एक बार फिर स्पष्ट किया।
इन प्रमुख योजनाओं को लोकार्पण
ये हुए प्रमुख शिलान्यास
ये भी पढ़ें: Agniveer भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की जन्मदिन पर दौड़ते समय मौत, तीन बहनों का इकलौता भाई था प्रशांत