यूपी डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के आगरा से एक शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। राज्य पुलिस में सिपाही बनते ही एक युवक अपनी शादी से मुकर गया।उसने लड़की वालों से तीस लाख रुपए की डिमांड कर दी। शाहगंज के युवक की पांच महीने पहले ही एक लड़की से सगाई हुई थी। उस वक्त वह बिचपुरी में संविदा पर नौकरी करता था, लेकिन कुछ महीनों बाद उसका चयन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हो गया।
लड़के के सिपाही बनते ही लड़का पक्ष के भीतर लालच आ गया। लड़की वालों को धमकी मिलने लगी कि अगर दहेज में तीस लाख नहीं दिए तो शादी तोड़ देंगे। युवती ने बताया कि लड़के के घर से उसकी मां, पिता और भाईयों ने कॉल कर शादी नहीं करने की बात कही। शादी में तीस लाख दहेज की डिमांड करने लगा। नहीं देने पर रिश्ता तोड़ने की बात करने लगे।
पूरे घटनाक्रम से युवती इतनी परेशान हो गई कि उसने जनसुनवाई पोर्टल और पुलिस को शिकायत की। मंगेतर युवती ने खुद रिश्ता खत्म कर दिया और युवक और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि शाहगंज के सुभाषनगर के रहने वाले आशीष पिप्पल से युवती की शादी तय हुई थी। बीते 20 जनवरी को ही समारोह आयोजित कर रिंग सेरेमनी की गई थी।
यूपी पुलिस के द्वारा सिपाही भर्ती में चयन हो जाने के बाद आशीष और उसके परिवार वालों के मन में लालच आया। युवती की शिकायत के आधार पर सदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें... 'सात लाख दीजिए, बच नहीं सकते', उपभोक्ता के पक्ष फैसला सुनाते हुए आयोग ने बीमा कंपनी को फटकारा