एजेंसी, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 15 वर्षीय किशोर ने मोबाइल फोन न मिलने पर गुस्से में आकर गांव के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ने का साहसिक कदम उठा लिया। किशोर, जिसे यहां डब्लू (बदला हुआ नाम) कहा जा रहा है, ने अपनी मां से मोबाइल फोन की मांग की थी। मां के मना करने पर नाराज होकर वह घर से कुछ दूरी पर बने टावर पर चढ़ गया।
गांव वालों ने जैसे ही उसे ऊपर चढ़ते देखा, हड़कंप मच गया। लोग इकट्ठा होकर उसे समझाने लगे, लेकिन किशोर टस से मस नहीं हुआ। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर लगभग एक घंटे तक समझाने-बुझाने का प्रयास किया। अंततः किशोर मान गया और सुरक्षित रूप से नीचे उतर आया।
देखें वीडियो
#Jaunpur में रविवार को एक बच्चे ने मोबाइल न मिलने पर टावर पर चढ़ना शुरू कर दिया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारा। pic.twitter.com/kL8I2KlWSF
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 8, 2025
इस घटना ने पूरे गांव में चर्चा का विषय बना दिया। ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों में मानसिक संतुलन और सही मार्गदर्शन बेहद आवश्यक है। किशोर की मां ने भी घटना के बाद कहा कि बच्चों को मोबाइल का उपयोग समझदारी से करना चाहिए।
गांव के लोगों का मानना है कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए चेतावनी हैं और यह बताती हैं कि किशोरावस्था की संवेदनशील भावनाओं को समझना कितना जरूरी है। पुलिस ने भी इस मौके पर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने पर बल दिया।
यह भी पढ़ें- 'दुर्व्यवहार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं...', जनता दर्शन कार्यक्रम में गुस्सा हुए CM Yogi, जनसेवकों को लगाई फटकार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि इससे सीख लेकर परिवारों को बच्चों के साथ संवाद बेहतर बनाने और उन्हें सही दिशा दिखाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।